गुजरात के राजकोट के पास डिटर्जेंट फैक्टरी में आग लगी, दमकलकर्मी घायल

गुजरात के राजकोट के पास डिटर्जेंट फैक्टरी में आग लगी, दमकलकर्मी घायल

फैक्टरी में डिटर्जेंट, वॉशिंग पाउडर और साबुन बनाए जाते थे. इसके लिए इस्तेमाल होने वाले अरंडी और चीड़ के तेल के बैरल भी आग की चपेट में आ गए और विस्फोट हो गया. अमित दवे ने कहा कि आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी घायल हो गया.

गुजरात के राजकोट शहर के पास स्थित एक डिटर्जेंट फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गई जिसमें एक दमकलकर्मी घायल हो गया. राजकोट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमित दवे ने बताया कि आग देवलिया क्षेत्र में स्थित तीन मंजिला फैक्टरी में लगी. फिलहाल, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

अमित दवे ने बताया कि करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि ‘जेके कॉटेज फैक्ट्री’ में बैरल में रखे रसायनों में विस्फोट हो गया जिससे आग तेजी से फैल गई.

आग लगने के कारणों की जांच

फैक्टरी में डिटर्जेंट, वॉशिंग पाउडर और साबुन बनाए जाते थे. इसके लिए इस्तेमाल होने वाले अरंडी और चीड़ के तेल के बैरल भी आग की चपेट में आ गए और विस्फोट हो गया. अमित दवे ने कहा कि आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी घायल हो गया. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए आठ दमकल वाहनों और 60 दमकलकर्मियों की तैनाती की गई थी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग

वहीं बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में आग लगने और इमारत के कुछ हिस्से ढहने से 21 लोगों की जान चली गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर डीसा कस्बे के पास स्थित गोदाम में हुई. पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने बताया, इस घटना में 21 लोगों की मौत हो गई तथा भीषण विस्फोट के बाद इमारत का स्लैब ढह जाने से पांच अन्य घायल हो गए.

स्लैब गिरने से हुई मौत

उन्होंने कहा कि मृतक मध्य प्रदेश के मजदूर और उनके परिवार के सदस्य थे तथा उनमें से अधिकतर की मौत स्लैब गिरने से हुई. मकवाना ने बताया कि यह यूनिट पटाखों के भंडारण के लिए थी और अभी तक इस बात का कोई सुराग नहीं मिला है कि वहां पटाखे बनाए जा रहे थे.इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि यह एक फैक्टरी है.