ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होगा दिल्ली के नए CM का भव्य शपथ ग्रहण, NDA करेगा शक्ति प्रदर्शन

ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होगा दिल्ली के नए CM का भव्य शपथ ग्रहण, NDA करेगा शक्ति प्रदर्शन

शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान के मंच पर गीत संगीत का कार्यक्रम होगा. इसमें गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे. वहीं शपथ ग्रहण के मद्देनजर रामलीला मैदान की ओर जाने वाले सभी सड़कों को 19 फरवरी की रात से ही बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान सिर्फ वीवीआईपी वाहनों की ही एंट्री होगी.

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के लिए रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को बीजेपी भव्य बनाने जा रही है. इसे एनडीए के शक्तिप्रदर्शन के तौर पर भी पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा. समारोह से पहले दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की एक बैठक भी होगी. इसके बाद सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा जाएगा. साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों के भी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. इनके अलावा साधु संत, बड़े देशों के डिप्लोमेट्स, फिल्मी सितारे भी मौजूद रहेंगे.

ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

वहीं मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा जाएगा. बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद समेत तमाम साधु संतों को भी आमंत्रित किया जाएगा. आज से न्योता देना का काम शुरू कर दिया जाएगा. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 50 से ज्यादा हाई सिक्योरिटी वाले नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

30 हजार अतिथियों को न्योता

बता दें कि सभी केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है. दिल्ली विधानसभा चुनावों में जुटे रहे दूसरे राज्यों से आए बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा. साथ ही कुछ खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. केंद्र सरकार के सभी मंत्रियों, जिनकी दिल्ली चुनाव में ड्यूटी लगी थी उन नेताओं को भी बुलाया जाएगा. दिल्ली के किसानों और लाभार्थियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाने की तैयारी है. इस समारोह के लिए लगभग 30 हजार अतिथियों को न्योता दिया जा रहा है.

शपथ से पहले गीत संगीत का कार्यक्रम

शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान के मंच पर गीत संगीत का कार्यक्रम होगा. इसमें गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे. वहीं शपथ ग्रहण के मद्देनजर रामलीला मैदान की ओर जाने वाले सभी सड़कों को 19 फरवरी की रात से ही बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान सिर्फ वीवीआईपी वाहनों की ही एंट्री होगी.

बुधवार को होगी विधायक दल की बैठक

सूत्रों ने बताया कि अब बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी. विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा. उन्होंने बताया कि इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के ब्योरे पर भी चर्चा की जाएगी. बीजेपी पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. बीजेपी ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया.

बीजेपी ने 48 सीटों पर हासिल की जीत

बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की. मुख्यमंत्री पद के लिए कई नवनिर्वाचित विधायकों के नाम चर्चा में हैं. शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माने जाने वालों में प्रवेश वर्मा, बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं.

सीएम पद के कौन हैं दावेदार?

प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया था. वह जाट बिरादरी से आते हैं. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है. पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी में कई नेताओं का मानना है कि राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी नेतृत्व नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक पर दांव लगा सकता है.