जैसलमेर में आफत की बारिश, मकान ढहने से दादा-दादी और मासूम सहित 3 की मौत
देश में लगातार बारिश का दौर जारी है. जहां एक तरफ बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर बारिश कुछ लोगों की जान के लिए आफत बनी हुई है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की छत गिरने से मौत हो गई.
उत्तर भारत समेत पूरे देश में बारिश का दौर जारी है. अधिक बारिश से चलते लोगों की जान-माल की हानि हो रही है. कई राज्यों में बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ कस्बे में सोमवार रात एक कच्चे मकान के गिरने से दादा, दादी और पोते की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मोहनगढ़ कस्बे के लोहिया वास में एक कच्चे मकान की छत गिरने से दादा, दादी और पोते की दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार रात कमरे में छत की पत्थर की पटिया गिरने से बागाराम पंवार (70), अगरो देवी (65) और उनके पोते हरीश (15) की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और पड़ोसी तीनों को लेकर मोहनगढ़ अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने भी उनको मत घोषित कर दिया.
बारिश के चलते हुए हादसा
जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके में शाम 4:00 बजे से लगातार बारिश हो रही थी. इसके साथ ही पिछले तीन दिनों से लगातार रुक-रुक कर चल रही बारिश से कच्चे मकानों को खतरा पैदा हो गया था, जिसके चलते मोहनगढ़ कस्बे के लोहिया वास में बागाराम पंवार का घर अचानक से भरभराकर गिर पड़ा. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे गांव में घटना से खौफ का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें
पुलिस ने की लोगों से सुरक्षित स्थान जाने की अपील
बारिश की वजह से गांव में अन्य कच्चे घरों के गिरने का भी डर बना हुआ है. अत्यधिक बारिश के चलते इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं लोगों की भीड़ मोहनगढ़ हॉस्पिटल में लगी रही. मोहनगढ़ पुलिस ने लोगों को कच्चे मकानों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की.