मां से बच्चे को छीना, फिर लेकर भाग गए मुरैना; ऐसा क्या हुआ ईंट-भट्टे पर छोड़कर चले गए बदमाश? 12 घंटे बाद मिला ‘शिवाय’

मां से बच्चे को छीना, फिर लेकर भाग गए मुरैना; ऐसा क्या हुआ ईंट-भट्टे पर छोड़कर चले गए बदमाश? 12 घंटे बाद मिला ‘शिवाय’

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में किडनैप हुआ मासूम शिवाय 12 घंटे बाद मुरैना जिले में एक ईंट-भट्टे पर मिला. जल्दी पकड़े जाने के डर से बदमाश बच्चे को ईंट-भट्टे पर छोड़कर भाग गए. फिलहाल बच्चा मुरैना पुलिस के पास है. ग्वालियर क्राइम ब्रांच बच्चे के माता-पिता को लेकर मुरैना जा रही है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दिनदहाड़े उप नगर मुरार से गुरुवार सुबह अपहरण किए गए छह साल का मासूम शिवाय गुप्ता आखिरकार 12 घंटे के बाद मुरैना जिले के सिहोनिया इलाके के वंशीपुरा के पास एक ईंट-भट्टे से सकुशल बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि खुद बदमाश बच्चे को छोड़कर वहां से भाग निकले. ईंट-भट्टे पर मौजूद ग्रामीणों ने सबसे पहले शिवाय को वहां देखा और फिर मुरैना पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवाय को अपनी सुरक्षा में लिया.

मासूम शिवाय की वीडियो कॉलिंग के जरिए उसके माता-पिता से भी बात कराई गई और शिवाय के सकुशल मिलने की उसके माता-पिता ने भी पुष्टि की. सूचना पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस भी शिवाय के परिजनों के साथ मुरैना के लिए रवाना हो गई और देर रात तक छह साल का मासूम शिवाय अपने माता-पिता के साथ घर पर होगा.

बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी मां

दरअसल, गुरुवार सुबह कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी आरती गुप्ता अपने छह साल के बेटे शिवाय को CP कॉलोनी स्थित अपने घर से स्कूल जाने वाली बस तक छोड़ने पैदल जा रही थीं. शिवाय लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी कक्षा में पढ़ता है. जिस वक्त सुबह आठ बजे आरती गुप्ता अपने बेटे का हाथ पकड़ कर जा रही थीं, तभी एक बदमाश ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और धक्का देकर बच्चे को बाइक पर बैठाया. फिर उसका दूसरा साथी तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गया.

CCTV में कैद हो गई पूरी घटना

अपहरण की यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में भी कैद हो गई थी. CCTV में मां अपने बेटे को बचाने के लिए बाइक सवार बदमाशों के पीछे दौड़ती हुई नजर आई, लेकिन दोनों बदमाश शिवाय को लेकर मौके से फरार हो गए. बाद में रोती-बिलखती हुई मां आरती गुप्ता ने अपने पति राहुल गुप्ता को बेटे के अपहरण की जानकारी दी और पुलिस को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई. पुलिस के द्वारा तुरंत शहर की नाकेबंदी की गई, लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला.

पुलिस के आला अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और जल्द बच्चे को सकुशल घर लाने का आश्वासन माता-पिता को दिया. हालांकि इस दौरान कई व्यापारी और राजनेता भी अपहृत बच्चे के माता-पिता के साथ खड़े हुए थे और सभी बच्चे की जल्द शकुशल वापसी की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने बच्चे की जानकारी देने पर 30 हजार का इनाम देने की घोषणा की, लेकिन इस बीच बदमाश मुरैना जिले में बच्चे को ईंट-भट्टे पर छोड़ गए.

पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर दिए गए

ग्वालियर की पॉश कॉलोनी से शक्कर व्यापारी के बेटे के अपहरण के बाद व्यापारी वर्ग से लेकर शहर के हर वर्ग के लोगों में मासूम शिवाय की सकुशल रिहाई के लिए मानो एक तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से आंदोलन शुरू हो गया. सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर शिवाय की फोटो के साथ पुलिस कंट्रोल रूम नंबर और कई मोबाइल नंबर साझा किए गए, जिन पर अपील की गई कि शिवाय को सकुशल घर वापस लाना है. इस बीच भिंड एसपी की तरफ से भी आरोपियों पकड़ने और बच्चे की सकुशल रिहाई के लिए 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया.

सोशल मीडिया पर चला शिवाय को बचाने का कैंपेन

ऐसे में ग्वालियर के एक पत्रकार की ओर से भी बच्चे की सकुशल जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की गई. देखते ही देखते पूरे मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर मासूम शिवाय गुप्ता की फोटो और आरोपियों के CCTV फुटेज घर-घर तक पहुंच गए. शायद सोशल मीडिया के इसी दबाव का कमाल है कि बदमाश भी यह समझ गए कि वह जल्द पकड़े जाएंगे. ऐसे में उन्होंने ईंट के भट्टे पर ही शिवाय गुप्ता को छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी.

बच्चा मिला, अब बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

सुबह जब मासूम शिवाय के अपहरण की खबर सामने आई थी, तभी से पुलिस भी बदमाशों की तलाश और पहचान के लिए लगातार तमाम CCTV फुटेज खंगाल रही थी. कई जगह CCTV फुटेज में बदमाश बच्चे को ले जाते हुए भी नजर आए. फुटेज के आधार पर जिस तरह से मुरैना जिले में पुलिस को बच्चा मिला, ऐसे में पुलिस को आशंका है कि बच्चे को उठाने वाले बदमाशों का कनेक्शन मुरैना से हो सकता है. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए ग्वालियर से लेकर मुरैना और भिंड तक के मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया है, ताकि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी हो सके.