हरियाणा: कांग्रेस की लिस्ट में नहीं आया नाम फिर भी हुड्डा के रिश्तेदार करण सिंह दलाल ने पलवल से भर दिया नामांकन

हरियाणा: कांग्रेस की लिस्ट में नहीं आया नाम फिर भी हुड्डा के रिश्तेदार करण सिंह दलाल ने पलवल से भर दिया नामांकन

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जहां बीजेपी ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, तो वहीं कांग्रेस ने भी 41 सीटों पर दो लिस्ट जारी की हैं. अब पलवल सीट से कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने बिना टिकट के ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जिनके चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन करने खुद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पलवल पहुंचे.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक हैं. राज्य की 90 सीटों पर एक ही चरण में 4 अक्टूबर को मतदान होंगे. इससे पहले ही सभी पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस बार कहा जा रहा है कि कांग्रेस भी सत्ता में वापसी कर सकती हैं लेकिन बीजेपी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में है. यानी इस बार दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इसी बीच कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने पलवल सीट से सोमवार को बिना टिकट घोषित हुए ही कांग्रेस के सिंबल पर नामांकन दाखिल कर दिया है. उनके ऑफिस के उद्घाटन के लिए खुद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पलवल पहुंचे.

करण सिंह दलाल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रिश्तेदार हैं. पलवल पहुंचकर हुड्डा ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर रही हैं और बीजेपी हरियाणा से जा रही है. 36 बिरादरी ने यह मन बना लिया है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है. अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर पलवल में सबसे ज्यादा विकास होगा.

हुड्डा ने कही यह बात

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कि पलवल क्षेत्र की जनता को अगर फरीदाबाद से पलवल तक मेट्रो लानी है तो उन्हें हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार लानी होगी और तीनों सीटों से कांग्रेस को जिताना होगा. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री हर्ष कुमार भी मौजूद रहे.

12 सिंतबर तक का समय

बीजेपी ने हरियाणा चुनाव के लिए 90 में से 67 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस ने महज 41 उम्मीदवारों के नाम की दो लिस्ट जारी की हैं. अब सोमवार को पलवल से पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने नामांकन दाखिल कर दिया. रिटर्निंग ऑफिसर ने 12 सितंबर तक कांग्रेस का सिंबल जमा करने के लिए कहा है वरना उनका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा. हालांकि पिछली बार भी कांग्रेस ने इस सीट से करण दलाल को ही मैदान में उतारा था लेकिन वह बीजेपी के दीपक मंगला से हार गए थे.

इनपुट- सुनील फरीदाबाद