किसानों को मालामाल कर रही चेरी टमाटर की खेती, ऐसे आप भी तैयार कर सकते हैं फसल

किसानों को मालामाल कर रही चेरी टमाटर की खेती, ऐसे आप भी तैयार कर सकते हैं फसल

हरदोई के जिला उद्यान अधिकारी के मुताबिक, जिले के कई किसानों ने सब्जियों की खेती शुरू करके अपनी आमदनी के स्रोत बढ़ाए हैं. ऐसे में टमाटर की चेरी प्रजाति किसानों को सेव की कीमत जैसा मुनाफा दे रही है.

उत्तर प्रदेश में चेरी टमाटर की खेती किसानों के लिए मोटी कमाई का जरिया बन रही है. प्रदेश के हरदोई जिले में चेरी टमाटर की ओर किसानों का रुख हो रहा है. इसके लिए जिला उद्यान विभाग किसानों की मदद कर रहा है. टमाटर की चेरी प्रजाति सेव की कीमत में बिक रही है. इसकी खेती वैज्ञानिक तरीके से करने पर मुनाफा और बढ़ जाता है.

सब्जियों की खेती पर विशेष रिसर्च कर रहे महेंद्र ने बताया कि किसानों को समय के साथ अपने तरीके बदलने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि सब्जियों की खेती में चेरी टमाटर की खेती सबसे मुनाफे का सौदा है. यह टमाटर चेरी जितना बड़ा होता है. ड्रिप इरीगेशन विधि से की जाने वाली टमाटर की खेती मचान बनाकर की जाती है.

ऐसा होता है चेरी टमाटर

महेंद्र ने बताया कि चेरी टमाटर की बेल 20 फिट ऊंची तक हो जाती है. एक गुच्छे में 120 तक टमाटर आते हैं. 40 दिन में इसकी बेल फल देना शुरू कर देती है और लगातार 10 महीने तक सही देखरेख के जरिए फसल का बंपर उत्पादन होता रहता है. उन्होंने बताया कि दुबई चीन अमेरिका जापान जैसे देशों में इसकी भारी मांग है. बड़े सब्जी बाजारों में इसकी कीमत 400 रुपये किलो तक होती है.

कैसे और कब करें चेरी टमाटर की खेती?

कृषि विभाग और उद्यान विभाग से जुड़े किसान ओपी मौर्य ने बताया कि जुलाई और अगस्त की शुरुआत में चेरी टमाटर की खेती बलुई-दोमट मिट्टी में की जाती है. खेत का पीएच मान 7 उपयुक्त होता है. टमाटर का पेड़ उभरी हुई क्यारी में खरपतवार से बचा रहता है. उन्होंने बताया कि 40 से 60 दिनों में बेल पर टमाटर के गुच्छे आने शुरू हो जाते हैं. ड्रिप इरीगेशन विधि से टमाटर को आवश्यकता अनुसार पानी दिया जाता है. समय-समय पर कीट नियंत्रित करके सही खाद पानी देने पर यह फसल किसानों को अच्छा मुनाफा देती है.

धूप की पड़ती है आवश्यकता

उन्होंने बताया कि टमाटर की खेती हल्के गर्म माहौल में बेहतरीन होती है, इसलिए धूप की पेड़ को ज्यादा आवश्यकता पड़ती है. संडीला और लखनऊ से सटे गांव में इसकी खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है. लखनऊ की मार्केट में इसका अच्छा दाम मिल रहा है. ज्यादातर व्यापारी चेरी टमाटर खरीद कर विदेश में बेच रहे हैं.

कई रंगों का होता है चेरी टमाटर

जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि चेरी टमाटर अन्य टमाटर की अपेक्षा छोटा और 90% पानी से भरपूर होता है. इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. काला, लाल, पीला, हरा, नारंगी और बैंगनी कलर में इस टमाटर की अलग-अलग वैरायटी हैं. उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पंजाब, उड़ीसा आदि प्रदेशों में इसका बेहतरीन उत्पादन लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चेरी टमाटर की सन सुगर नामक प्रजाति सबसे बेहतरीन है.