टूट गया सूर्य का एक बड़ा हिस्सा! नासा के टेलिस्कोप में VIDEO रिकॉर्ड, वैज्ञानिक हैरान

टूट गया सूर्य का एक बड़ा हिस्सा! नासा के टेलिस्कोप में VIDEO रिकॉर्ड, वैज्ञानिक हैरान

NASA के मुताबिक, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस नई घटना ने वैज्ञानिकों की चिंता कुछ ज्यादा ही बढ़ा दी है.

सूर्य (SUN) का एक बड़ा हिस्सा अपनी सतह से टूट गया और वह अपने उत्तरी ध्रुव के चारों ओर बवंडर की तरह चक्कर लगा रहा है. इस घटना ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया है. वैज्ञानिक यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर यह कैसे हुआ. इस घटना को नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप से रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को पिछले हफ्ते (3 फरवरी) स्पेस वेदर फोरकास्टर डॉ. तमिता स्कोव ने ट्विटर पर शेयर किया था.

डॉ. स्कोव ने पिछले हफ्ते एक ट्वीट में कहा था, ‘पोलार वोरटेक्स (ध्रुवीय भंवर) के बारे में बात करें! नॉर्थ पोल के पास सूर्य का एक बड़ा हिस्सा टूटकर मेन फिलामेंट से अलग हो गया है और अब यह सूर्य के चारों तरफ एक बड़े भंवर के रूप में चक्कर लगा रहा है. यहां 55 डिग्री से ऊपर सूर्य के वायुमंडलीय गति को समझने की आवश्यकता है!’

NASA ने क्या कहा

नासा के मुताबिक, इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस नई घटना ने वैज्ञानिकों की चिंता कुछ ज्यादा ही बढ़ा दी है. हालांकि, वैज्ञानिक इस घटना की अधिक जानकारी इकट्ठा करने में जुट गए हैं.

वहीं, यूएस नेशनल सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के सोलर फिजिसिस्ट स्कॉट मैकिन्टोश ने स्पेस डॉट कॉम को बताया कि उन्होंने सोलर फ्लेयर के टूटने पर कभी ऐसा भंवर नहीं देखा था. बता दें कि मैकिन्टोश दशकों से सूर्य पर रिसर्च कर रहे हैं.