INDIA गठबंधन से खरगे हो सकते हैं PM फेस, बैठक में ममता बनर्जी- केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

INDIA गठबंधन से खरगे हो सकते हैं PM फेस, बैठक में ममता बनर्जी- केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

देश में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न करने के बाद विपक्षी दलों का साधना बड़ी चुनौती होगी. माना जा रहा है कि दिल्ली के अशोका होटल में हो रही इस बैठक में प्रमुख फोकस शीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर होगा.

लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एकजुट हुए विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की ओर से पीएम फेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हो सकते हैं, दिल्ली में आयोजित गठबंधन की चौथी बैठक में ममता बनर्जी और अरविंंद केजरीवाल ने ये प्रस्ताव दिया. मंगलवार को ईवीएम का मुद्दा उठा. दिल्ली के अशोका होटल में आयेाजित इस बैठक में 28 दलों के दिग्गज नेताओं ने ईवीएम पर अपनी बात रखी. तय किया गया कि इस मामले में गठित एक कमेटी चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखेगी.

देश में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न करने के बाद विपक्षी दलों का साधना बड़ी चुनौती होगी. माना जा रहा है कि दिल्ली के अशोका होटल में हो रही इस बैठक में प्रमुख फोकस शीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर होगा. बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, फारुक अब्दुल्ला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती मौजूद हैं.