“भारत अब कमजोर देश नहीं है, ये एक शक्तिशाली देश बन गया है,” राजनाथ का राहुल गांधी पर पलटवार

“भारत अब कमजोर देश नहीं है, ये एक शक्तिशाली देश बन गया है,” राजनाथ का राहुल गांधी पर पलटवार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत सुचारू रूप से और अच्छे माहौल में चल रही है और हमे नतीजों का इंतजार करना चाहिए आप लोग आश्वस्त रहिये भारत न कभी झुका है और न कभी झुकेगा.

अहमदाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. इन्होनें चुनाव प्रचार के दौरान कहा गुजरात के सूरत से पहला परिणाम पहले ही आ गया है. भाजपा ने यह सीट निर्विरोध जीत ली है. इस जीत पर कांग्रेस कह रही है कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. पहली बार बीजेपी का कोई लोकसभा सांसद निर्विरोध चुना गया है तो लोकतंत्र खतरे में आ गया है, लेकिन इससे पहले बीजेपी विरोधी दलों के 28 लोकसभा सांसद निर्विरोध चुने गए तब लोकतंत्र सुरक्षित रहा ? यह कैसा तर्क है! जबकि इससे पहले लोकसभा में 28 सांसद निर्विरोध चुने गए हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत सुचारू रूप से और अच्छे माहौल में चल रही है और हमे नतीजों का इंतजार करना चाहिए आप लोग आश्वस्त रहिये भारत न कभी झुका है और न कभी झुकेगा. उन्होंने कहा कि भारत सैन्य दृष्टिकोण से एक शक्तिशाली देश बन गया है और अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है.

राहुल के आरोपों का जवाब

चीनी आक्रामकता को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, “भारत अब कमजोर देश नहीं है. सैन्य दृष्टि से भी अब ये एक शक्तिशाली देश बन गया है. हम अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं.” कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा भाजपा ने पहली बार कोई सीट निर्विरोध जीती तो कह रहें लोकतंत्र खतरे में आ गया, लेकिन जब उनके सांसद निर्विरोध जीतते थे तब लोकतंत्र खतरे में नहीं आया.

7 मई को 93 सीटों पर होगा मतदान

दो चरणों के मतदान के बाद 191 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. अब चुनाव धीरे-धीरे उस ओर बढ़ रहा है, जहां 2019 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने रिकॉर्ड मतों से सफलता पाई थी. बता दें, तीसरे चरण के लिए 07 मई को 94 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन इनमें मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव आयोग ने इस क्षेत्र में मतदान स्थगित कर दिया है. इसके कारण अब तीसरे चरण में 94 में से 93 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. इसके लिए चुनाव प्रचार काफी तेज हो गया है. पिछले साल की बात करें तो तीसरे चरण में अधिकांश सीटें बीजेपी के पाले में थीं.