बीयर बार में छलक रहे थे जाम, 20 फीट नीचे दिखा पानी, खोजा तो निकला कुआं, फिर…

बीयर बार में छलक रहे थे जाम, 20 फीट नीचे दिखा पानी, खोजा तो निकला कुआं, फिर…

इंदौर नगर निगम के द्वारा होटल मालिक को नोटिस जारी किए गए. उनसे जानकारी चाही गई कि क्या आपके रेस्टोरेंट के अंदर कुआं मौजूद है. इस पर होटल संचालक के द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी इंदौर नगर निगम को नहीं दी गई. इस बीच कई शिकायत संभागायुक्त दीपक सिंह के पास पहुंच रही थी.

इंदौर के एमजी रोड पर एक व्यस्त बीयर बार और होटल के नीचे एक पुराना कुआं मिलने से हड़कंप मच गया है. इंदौर नगर निगम ने जांच के बाद कुएं की पुष्टि की और होटल मालिक को दो दिनों के अंदर उसे खाली करने का निर्देश दिया है. यह घटना एमजी रोड के सामने बीजी रेस्टोरेंट में हुई. होटल मालिक ने शुरू में कुएं से इनकार किया था, पर संभागायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की गई. यह घटना 2 साल पहले जूनी इंदौर में हुई बावड़ी दुर्घटना के बाद शहर में चिंता बढ़ा रही है.

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में तकरीबन 2 साल पहले एक बावड़ी की स्लैब ढह जाने से 36 लोगों की मौत हो गई थी. उस पूरे मामले में इंदौर नगर निगम के द्वारा इंदौर शहर के जितने भी कुएं और बावड़ी हैं, उसकी जांच पड़ताल की गई. लेकिन, इंदौर के सबसे व्यस्त मार्ग एमजी रोड पर बिजी रेस्टोरेंट के अंदर कुए होने की जानकारी जब संभागायुक्त तक पहुंची तो हड़कंप मच गया.

होटल मालिक को हुआ था नोटिस जारी

प्रारंभिक तौर पर इंदौर नगर निगम के द्वारा होटल मालिक को नोटिस जारी किए गए. उनसे जानकारी चाही गई कि क्या आपके रेस्टोरेंट के अंदर कुआं मौजूद है. इस पर होटल संचालक के द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी इंदौर नगर निगम को नहीं दी गई. इस बीच कई शिकायत संभागायुक्त दीपक सिंह के पास पहुंच रही थी. उन्होंने इंदौर निगम कमिश्नर को निर्देश देते हुए पूरे मामले में रेस्टोरेंट के अंदर जाकर जांच करने के निर्देश इंदौर नगर निगम को दिए. इसके बाद निगम की एक टीम बिजी बार एवं रेस्टोरेंट में पहुंची. वहां पर जांच पड़ताल शुरू की.

20 फीट नीचे दिखा पानी

इस दौरान तकरीबन 20 फीट नीचे इंदौर नगर निगम को पानी दिखाई दिया. निगम ने बिजी बार एवं रेस्टोरेंट के अंदर कुआं होने की पुष्टि की. वहीं, होटल संचालक को इस पूरे मामले में नोटिस जारी करते हुए यह निर्देश दिए कि वह इस जगह को तुरंत खाली कर दें. साथ ही किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था उसने होटल संचालक को लेकर की गई है इसको लेकर भी सवाल जवाब किए.

बता दें जिस जगह पर यह होटल और बार संचालित हो रहा था वह शहर का सबसे व्यस्ततम जगह है. वहां पर काफी लोगों का आना-जाना भी लगा रहता था. लेकिन, जिस तरह से 2 साल पहले इंदौर नगर निगम के द्वारा पूरे शहर में बावड़ी और कुआं के बारे में जानकारी निकली गई, उसके बाद भी इंदौर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र में इस तरह से होटल और बार के अंदर कुएं मौजूद था. इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई.