आन मोहम्मद खान ने राम मंदिर में की पूजा, ‘संजू’ बन सृष्टि की मांग में भरा सिंदूर; पहलगाम आतंकी हमले से था दुखी

आन मोहम्मद खान ने राम मंदिर में की पूजा, ‘संजू’ बन सृष्टि की मांग में भरा सिंदूर; पहलगाम आतंकी हमले से था दुखी

आन मोहम्मम खान से 'संजू' और सृष्टि ने पहले एसडीएम के समक्ष पेश होकर कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद राम मंदिर में हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न हुआ. विवाह के समय पुरोहित ने मंत्र उच्चारण के साथ दोनों को गंगाजल पिलाया और सृष्टि की मांग में संजू ने सिंदूर भरा और जयमाला पहनाई.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने जबलपुर के एक युवक की सोच को इस कदर झकझोर दिया कि उसने अपना धर्म तक बदल दिया. रांझी क्षेत्र के निवासी आन मोहम्मद खान ने इस घटना से आहत होकर मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया और राम मंदिर में गंगाजल पीकर विधिवत पूजन-अर्चन के साथ नाम बदलकर संजू रखा. इसके बाद उसने अपनी प्रेमिका सृष्टि हालदार से हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया.

तीन साल से चल रहे प्रेम संबंध के बावजूद दोनों को परिवार और समाज की ओर से विरोध झेलना पड़ा. कोर्ट मैरिज के बाद मंदिर में सिंदूर भरकर जयमाला पहनाई गई और भगवान श्रीराम-जानकी से आशीर्वाद लिया गया. इस दौरान बजरंग दल और परिजन भी मौजूद रहे. संजू ने साफ कहा कि ये निर्णय पूरी तरह स्वेच्छा से लिया गया है, न ही किसी के दबाव में और सृष्टि के साथ नया जीवन शुरू करना उसका कर्तव्य था.

संजू और युवती सृष्टि हालदार, दोनों जबलपुर के रांझी क्षेत्र के निवासी हैं. युवक सिलाई मशीन रिपेयरिंग का कार्य करता है, जबकि युवती टाइपिंग सीखने के लिए वहीं पास में आती थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध की शुरुआत हुई, जो पिछले तीन वर्षों से चल रहा था. परिवार की आपत्तियों और सामाजिक विरोध के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और अंततः विवाह का निर्णय लिया.

दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की

संजू और सृष्टि ने पहले एसडीएम के समक्ष पेश होकर कोर्ट मैरिज की, जिसके बाद राम मंदिर में हिंदू परंपरा के अनुसार विवाह संपन्न हुआ. विवाह के समय पुरोहित ने मंत्र उच्चारण के साथ दोनों को गंगाजल पिलाया और सृष्टि की मांग में संजू ने सिंदूर भरा और जयमाला पहनाई. इसके बाद दोनों ने भगवान श्री राम जानकी के सामने पैर पड़ कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की. इस समारोह में बजरंग दल एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. साथ ही लड़की के माता-पिता भी विवाह समारोह में मौजूद थे.

मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया

लड़की की मां ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक लड़का कोर्ट के सामने खड़े होकर हिंदू धर्म नहीं अपनाता, वे इस विवाह को स्वीकार नहीं करेंगे. इस पर संजू ने खुले तौर पर धर्म परिवर्तन कर विवाह को सामाजिक और धार्मिक स्वीकृति दी. उसने कहा कि देश में हो रही आतंकी घटनाओं से उसका मन व्यथित था और उसे मुस्लिम पहचान के कारण कई बार शर्मिंदगी महसूस होती थी. ऐसे में जब सृष्टि ने समाज से लड़कर उससे विवाह करने का निर्णय लिया तो यह उसका भी कर्तव्य था कि वह हिंदू धर्म अपनाकर इस रिश्ते को पूरी स्वीकार्यता दे.

परिवार ने रिश्ते का विरोध किया था

सृष्टि ने बताया कि दोनों के प्रेम-संबंध की जानकारी पहले से ही सबको थी, लेकिन परिवार की तरफ से इस रिश्ते का विरोध किया जा रहा था. घर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, जिसके चलते दोनों ने भागकर विवाह करने का फैसला लिया. आज मंदिर में उनके विवाह के साक्षी सभी बन रहे हैं. यह घटना धार्मिक एवं सामाजिक दृष्टि से बहस का विषय बन सकती है, लेकिन इसमें सबसे अहम बात यह है कि युवक ने बिना किसी दबाव या जोर-जबरदस्ती के स्वयं धर्म परिवर्तन कर विवाह किया है.