जम्मू-कश्मीर: LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बारामूला में 2 आतंकी ढेर; हथियार और विस्फोटक बरामद

जम्मू-कश्मीर: LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, बारामूला में 2 आतंकी ढेर; हथियार और विस्फोटक बरामद

बुधवार (23 अप्रैल ) को सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने यहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस दौरान आतंकियों के पास से दो राइफलें, चीनी पिस्टल और 10 किलोग्राम आईईडी के साथ अन्य सामग्री बरामद की गई.

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. इस बीच बुधवार (23 अप्रैल ) को सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षाबलों ने यहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है.

इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो एके सीरीज राइफलें, चीनी पिस्टल और 10 किलोग्राम आईईडी के साथ अन्य सामग्री बरामद की. बताया जा रहा है कि एलओसी पर तैनात सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया, इस दौरान घुसपैठियों को चुनौती दी गई और उनसे भिड़ गए, जिसके परिणामस्वरूप भारी गोलीबारी हुई.

मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराना सुरक्षा बलों की उच्च सतर्कता और परिचालन तैयारियों को दर्शाता है. फिलहाल ऑपरेशन अभी भी जारी है. खबर है ये आतंकी घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही सेना के जवानों ने इन्हें मार गिराया.

आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर जारी

वहीं, कुलगाम में भी सेना ने दहशतगर्दों को घेर लिया है. यहां आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर जारी है. जानकारी के मुताबिक यहां कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिन्हें सेना ने चारों ओर से घेर लिया है. मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत

बीते मंगलवार (23 अप्रैल) को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाया और उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दहशतगर्दों की इस कायराना हरकत से देशभर में भारी आक्रोश है. इस घटना के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया जा रहा है.