पहलगाम टेरर अटैक: पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी… आतंकी हमले पर भड़के मौलाना तौकीर रजा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. हर कोई इस जघन्य घटना की निंदा कर रहा है और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का बयान सामने आया है. उन्होंने दहशतगर्दों की इस कायराना हरकत के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया है और चेतावनी दी की अब अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, सीधी लड़ाई होनी चाहिए.
TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए IMC अध्यक्ष मौलाना तौकीर राजा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई है वो निंदनिया है. ये हमला सिर्फ कश्मीर नहीं, पूरे भारत पर है. उन्होंने कहा कि दहशतगर्दों की ये हरकत बेहद शर्मनाक और कायराना है. मौलाना ने सरकार से पाकिस्तान से सभी रिश्ते तुरंत खत्म करने की मांग साथ ही भारत में मौजूद पाकिस्तानी एंबेसी पर तालेबंदी की अपील की.
‘पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है’
मौलाना तौकीर राजा ने कहा ने कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से राजनीति छोड़कर एकजुटता दिखाने की अपील. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को इस समय देश में एकता का परिचय देते हुए इसका सामना करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
‘पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी’
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब सीधी लड़ाई होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका संदिग्ध होती है. मौलाना ने कहा कि हमला धर्म पूछकर किया गया, यह गृह युद्ध की साजिश है. आतंकी हमलावरों ने आधार कार्ड और कपड़ों से की पहचान, यह हमला पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश की एकता को तोड़ने की कोशिश हो रही है. अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी. अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान से सभी रिश्ते तोड़ लिए जाएं.
खुफिया एजेंसियों की विफलता पर सवाल उठाए
इसके साथ ही मौलाना तौकीर रजा ने देश की खुफिया एजेंसियों की विफलता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब इतनी तैयारी से हमला हुआ तो एजेंसियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं मिली?. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की जांच की भी मांग की.