टीम इंडिया – मुंबई इंडियंस को एक साथ झटका, Jasprit Bumrah पर आई बहुत बुरी खबर

टीम इंडिया – मुंबई इंडियंस को एक साथ झटका, Jasprit Bumrah पर आई बहुत बुरी खबर

जसप्रीत बुमराह को पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद पीठ में चोट लगी थी, जिसके कारण वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी मिस कर चुके हैं.

नई दिल्लीः पिछले एक साल से अपने कई खिलाड़ियों की चोट से परेशान भारतीय क्रिकेट टीम का सिरदर्द अब और भी ज्यादा बढ़ने वाला है. सिर्फ टीम इंडिया का ही नहीं, बल्कि IPL 2023 सीजन शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की भी टेंशन बढ़ने वाली है. इस टेंशन की वजह हैं- जसप्रीत बुमराह. टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले 7 महीनों से अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं और आने वाले वक्त के लिए भी अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौटने में अभी और भी ज्यादा वक्त लग सकता है. पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या से परेशान बुमराह अभी तक भी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों का मानना है कि बुमराह का IPL 2023 सीजन में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः T20 World Cup: फाइनल मैचों की स्टार है ये खिलाड़ी, कोई नहीं सानी, फिर किया कमाल

पिछले 7 महीनों से जारी पीठ की परेशानी

बुमराह को पिछले साल जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद पीठ में ये परेशानी उभरी थी, जिसके कारण वह एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी लेकिन ये वापसी का फैसला जल्दबाजी में लिया गया साबित हुआ क्योंकि दो मैचों के बाद ही वह फिर चोटिल हो गए थे और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी नहीं खेल पाए थे.

इसके बाद उन्हें जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया था, लेकिन सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले ही टीम से हटा दिया गया था. इसके बाद उम्मीद थी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लौटेेंगे लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ और पूरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं चुने गए.

ये भी पढ़ेंः 5 विकेट से आगाज, फाइनल में भी धाकड़ अंदाज, गार्डनर बनीं World Cup की बेस्ट प्लेयर

IPL-WTC Final में खेलना भी मुश्किल

इतना कुछ होने के बाद हर कोई यही मान रहा था कि 31 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2023 सीजन के लिए बुमराह अपनी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथ वापस लौटेंगे लेकिन अब इस पर भी ग्रहण लगते दिख रहे हैं. सिर्फ IPL ही नहीं, बल्कि जून में इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होने की संभावना है.

अगला लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप

बुमराह पिछले कई हफ्तों से नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ही अपनी चोट की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जहां अभी तक सब कुछ उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. बुमराह बीते दिनों NCA में अभ्यास मैचों में गेंदबाजी करते हुए भी दिखे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI, टीम इंडिया मैनजेमेंट और NCA का लक्ष्य अब बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए तैयार करना है. फिर चाहे उन्हें IPL, WTC फाइनल और एशिया कप से बाहर ही क्यों न बैठना पड़े.

ये भी पढ़ेंः SA vs AUS: अर्धशतक की हैट्रिक, फाइनल में अकेली लड़ी, बनाए सबसे ज्यादा रन, टीम नहीं बनी चैंपियन!