राजस्थान: करौली में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत, हादसे में 2 बच्चों समेत 9 की मौत

राजस्थान: करौली में ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत, हादसे में 2 बच्चों समेत 9 की मौत

राजस्थान के करौली में एक बोलेरो और ट्रक की टक्कर हो गई है. हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत बता रहे हैं जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया है.

राजस्थान के करौली में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सोमवार शाम को हुए इस सड़क हादसे में एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने से टक्कर हुई है. हादसे में 6 महिलाएं, दो बच्चे समेत नौ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है जबकि घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है और उनका इलाज चल रहा है. मौके पर करौली के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं.

जानकारी के मुताबिक करौली में शाम करीब पांच बजे करौली-मंडारायल रोड पर एक बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत हुई है. आमने सामने की टक्कर की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी है. बोलेरो का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. यह सड़क हादसा डूंडापुरा मोड़ के पास हुआ है. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर बचाव दल और पुलिसकर्मी पहुंचे.

हादसे के दौरान शवों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो से खींच-खींच कर निकाला और अन्य लोगों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया. वहीं डॉक्टर्स ने कहा है कि हॉस्पिटल में कुल 13 लोगों को लाया गया था जिनमें से 8 की मौत हो चुकी थी. एक की हालत बहुत गंभीर थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी 4 घायलों का उपचार किया जा रहा है.

खबर अपडेट हो रही है.