लोगों को बना रहे ‘Fool’… कानों में फूल लगाकर कांग्रेस ने किया अनोखा विरोध

लोगों को बना रहे ‘Fool’… कानों में फूल लगाकर कांग्रेस ने किया अनोखा विरोध

कर्नाटक कांग्रेस ने राज्य सरकार का बड़े ही अनोखे अंदाज में विरोध किया. पार्टी नेता सिद्दारमैया ने आरोप लगाया कि सरकार एक और बजट के जरिए लोगों को 'धोखा' दे रही है.

कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी की बसवराज बोम्मई सरकार का बड़े ही अनोखे अंदाज में विरोध किया. 2023-24 के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस के तमाम नेता कानों में फूल लगाकर पहुंचे. विपक्षी नेताओं का कहना है कि यह उनके ‘#KiviMeleHoova’ अभियान का हिस्सा है, जिसके जरिए यह दर्शाने की कोशिश है कि बोम्मई सरकार ने अपना पिछला वादा पूरा नहीं किया और लोगों को ‘Fool’ बनाया. सीएम बोम्मई जैसे ही सदन में बजट पेश करने के लिए खड़े हुए, पूर्व सीएम सिद्दारमैया सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.

कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने कहा कि उन्होंने कानों में फूल लोगों को चेतावनी देने के लिए लगाया है कि सरकार का एक और बजट कैसे लोगों को धोखा देने वाला बजट है. उन्होंने दावा किया कि सरकार एक बार फिर अपने वादे पूरे नहीं करेगी. तमाम विरोधों के बावजूद मुख्यमंत्री बोम्मई ने बजट पत्र पढ़ना शुरू कर दिया और कांग्रेस नेता नारेबाजी करते रहे. कांग्रेस की कर्नाटक इकाई बीजेपी को पिछले कई महीनों से घेरने की कोशिश में है. कांग्रेस का दावा है कि राज्य में तमाम स्तर पर भ्रष्टाचार है.

Siddaramaiah

कांग्रेस कहती है ‘40% कमिशन सरकार’

इसके लिए कर्नाटक कांग्रेस ने एक क्यूआर कोड अभियान भी शुरू किया था, जहां सीएम बोम्मई के पोस्टर वाले क्यूआर कोड बेंगलुरू की सड़कों पर लगा दिए गए थे, जिसपर ‘PayCM’ लिखा देखा गया था. क्यूआर कोड के साथ एक वेबसाइट का लिंक दिया गया था, जहां कथित रूप से भ्रष्टाचार के आंकड़े दिए गए थे. यह कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के उस खुलासे से शुरू हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया था कि राज्य में कॉन्ट्रेक्टर्स को बीजेपी विधायकों को 40% कमिशन देना पड़ता है. इस संबंध में एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी की कर्नाटक सरकार को ‘40% कमिशन सरकार’ करार दिया.