PM मोदी और केजीएफ स्टार यश के बीच क्या बातचीत हुई? ‘रॉकी भाई’ ने कर दिया खुलासा

PM मोदी और केजीएफ स्टार यश के बीच क्या बातचीत हुई? ‘रॉकी भाई’ ने कर दिया खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री को सॉफ्ट पावर बताया है. ये बात केजीएफ स्टार यश ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद बताई है.

KGF 2 Star Yash Meets PM Modi: बेंगलुरु में केजीएफ स्टार यश की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. यश के अलावा भी पीएम मोदी कंतारा फेम ऋषभ शेट्टी और दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार से मिले. पीएम मोदी से मिल कर यश बेहद खुश हुए. पीएम मोदी से उनकी क्या बातचीत हुई, इस बारे में मुलाकात के बाद उन्होंने जानकारी दी.

यश ने कहा, “मुझे बेहद खुशी हुई. उन्होंने हमें धीरज के साथ सुना और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपने वीज़न के बारे में बात की. उन्होंने हमसे हमारी उम्मीदों के बारे में भी पूछा कि हम क्या चाह रहे हैं, हम सरकार से क्या उम्मीद कर रहे हैं, हम एक इंडस्ट्री के तौर पर देश के लिए क्या कर सकते हैं. मैं इस बात से प्रभावित हुआ कि उन्हें इंडस्ट्री के बारे में कितनी ज्यादा जानकारी है.”

इंडस्ट्री को पीएम ने बताया सॉफ्ट पावर

यश ने बताया, “उन्होंने इसे (इंडस्ट्री को) सॉफ्ट पावर बताया. उनके पास इंडस्ट्री के लिए बड़ा विज़न है, उन्होंने हमारे काम की तारीफ की. ये एक शानदार अनुभव था. हमेशा की तरह, हमारे प्रधानमंत्री बेहद इंस्पायरिंग थे.” यश ने ये भी बताया कि पीएम ने उनसे कहा कि जिस चीज़ की भी ज़रूरत हो, उस बारे में बताएं.

कन्नड़ फिल्मों का चला जादू

आपको बता दें कि अभिनेता यश अपनी फिल्म केजीएफ और केजीएफ 2 से सुपरस्टार बन गए हैं. उनकी केजीएफ चैप्टर 2 ने दुनियाभर में करीब 1250 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. केजीएफ चैप्टर 2 कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्म है. इसने हिंदी में रिलीज़ होने पर भी ज़ोरदार कमाई.

केजीएफ 2 के अलावा कंतारा ने भी बॉक्स ऑफिस पर सबको हैरान कर दिया. इस फिल्म ने हिंदी में भी ज़ोरदार कमाई की. कंतारा ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म के दीवाने सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि कई फिल्मी सितारे भी हुए और इसकी खूब तारीफें की.