नशेड़ी ने पत्नी पर डाली थी बुरी नजर… पति को आया गुस्सा, छाती पर बैठकर निकाली आंखें

नशेड़ी ने पत्नी पर डाली थी बुरी नजर… पति को आया गुस्सा, छाती पर बैठकर निकाली आंखें

कोलकाता के दक्षिण दमदम में शराब के नशे में धुत एक युवक ने महिला पर गंदी नज़र डाली. यह देखकर महिला के पति ने गुस्से में आकर युवक की आंखें निकाल दीं. इस घटना के बाद भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं.

पश्चिम बंगाल में कोलकाता से सटे दक्षिण दमदम में एक दर्दनाक घटना हुई है. यहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने एक महिला पर बुरी नजर डाली तो गुस्से में महिला के पति ने उसकी जमकर पिटाई की. यही नहीं, उसने नशेड़ी युवक की छाती पर बैठकर उसकी दोनों आंखें निकाल ली है. इस घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी युवक को पीट-पीटकर मार डाला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने इस मामले में दो अलग अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना दमदम के वार्ड नंबर तीन के प्रमोद नगर इलाके में बुधवार की शाम का है. पुलिस ने के बताया कि नशेड़ी युवक प्रदीप शराब के नशे में धुत होकर अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह गोकुल नामक युवक के घर के सामने पहुंचा, उसका पैर लड़खड़ा गया और उसके दरवाजे पर गिर गया. इससे प्रदीप के घर का दरवाजा खुल गया और उसकी पत्नी बाहर निकली. आरोप है कि प्रदीप इस दौरान प्रदीप ने गोकुल की पत्नी को बुरी नजर से देखा.

छाती पर बैठकर निकाली लीं आंखें

इतने में गोकुल भी वहां पहुंच गया. उसने प्रदीप की स्थिति देखी तो हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट की. यही नहीं, गोकुल ने प्रदीप की छाती पर बैठकर उसकी आंख में अपनी उंगलियां धंसा दी और दोनों आंखे बाहर निकाल दिया. इतने में मुहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए. इन लोगों ने प्रदीप की हालत देखी तो गोकुल पर हमला कर दिया और बुरी तरह से पिटाई की.

भीड़ ने की आरोपी की पीट-पीटकर हत्या

इससे प्रदीप भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. इतने में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने गोकुल को तो मृत घोषित कर दिया, लेकिन गंभीर हालत में प्रदीप को भर्ती कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रदीप की हालत नाजुक बनी हुई है. इस संबंध में पुलिस ने प्रदीप की आंख फोड़ने का मुकदमा गोकुल के खिलाफ और गोकुल की पीट-पीटकर हत्या का मामला भीड़ के खिलाफ दर्ज किया है. पुलिस दोनों मामलों की एक साथ जांच कर रही है. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.