Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: एमपी में चौथे चरण का चुनाव खत्म, 8 लोकसभा सीटों पर 59.63% मतदान; इंदौर में सबसे कम वोटिंग

Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: एमपी में चौथे चरण का चुनाव खत्म, 8 लोकसभा सीटों पर 59.63% मतदान; इंदौर में सबसे कम वोटिंग

मध्य़ प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. 21 सीटों पर पहले ही चुनाव हो चुके हैं. सोमवार को रतलाम, धार, खरगोन, मंदसौर, देवास, उज्जैन, खंडवा और इंदौर लोकसभा सीट में वोट डाले जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग शाम छह बजे संपन्न हो गई. चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर वोट डाले गए जा रहे. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चली. चौथे चरण में आठ लोकसभा सीटों पर कुल 71.72% मतदान हुआ, जिसमें देवास में 74.86 प्रतिशत, उज्जैन 73.03 प्रतिशत, मंदसौर में 74.50 प्रतिशत, रतलाम में 72.86 प्रतिशत, धार में 71.50 प्रतिशत, इंदौर में 60.53 प्रतिशत, खरगोन में 75.79 प्रतिशत और खंडवा में 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ.

चौथे चरण में आठ लोकसभा सीटो पर वोटिंग के लिए 18,007 बूथ सेंटर बनाए गए थे. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में राज्य की कुल 29 सीटों में से 21 सीटों पर वोटिंग हो चुकी थी. कुल चार चरणों में यहां मतदान होना था, जिसमें अंतिम और चौथे चरण में आठ सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें रतलाम, धार, खरगोन, देवास, उज्जैन, मंदसौर, इंदौर और खंडवा लोकसभा सीट थी. इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी से शंकर लालवानी चुनावी मैदान में थे. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था.

मध्य प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में कुल 74 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 69 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल थीं. इंदौर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार थे. खरगोन में सबसे कम पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. राज्य की आठ सीटों में से इंदौर में वोटर की संख्या सबसे अधिक 25,26,803 थी, जबकि उज्जैन में सबसे कम 17,98,704 वोट थे.

LIVE NEWS & UPDATES

The liveblog has ended.
  • 13 May 2024 07:49 PM (IST)

    MP में शाम 6 बजे तक 71.72 प्रतिशत मतदान

    मध्य प्रदेश में चौथे चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक 71.72% मतदान हुआ, जिसमें देवास में 74.86%, उज्जैन 73.03%, मंदसौर में 74.50%, रतलाम में 72.86%, धार में 71.50%, इंदौर में 60.53%, खरगोन में 75.79%, खंडवा में 70.72% मतदान हुआ है.

  • 13 May 2024 05:58 PM (IST)

    एमपी में शाम बजे तक 68.01 प्रतिशत मतदान

    मध्य प्रदेश में चौथे चरण में 8 लोकसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 68.01% मतदान हुआ है. देवास में 71.53%, उज्जैन में 70.44%, मंदसौर में 71.76%, रतलाम में 70.61%, धार में 67.55%, इंदौर में 56.53%, खरगोन में 70.80% और खंडवा में शाम पांच बजे तक 68.21% मतदान हुआ है.

  • 13 May 2024 04:34 PM (IST)

    बैलगाड़ी पर बैठकर मतदान करने पहुंचे लोग

    मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला देवास लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. चौथे चरण में यहां पर भी वोटिंग चल रही है. वोटिंग के दौरान कोई मतदाता पारंपरिक वेशभूषा में मतदान करने पहुंच रहा है तो कोई बैलगाड़ी पर बैठकर मतदान करने पहुंच रहा है. एक ऐसी ही तस्वीर बुरहानपुर से सामने आई, जहां लोग पारंपरिक बैलगाड़ी पर बैठकर मतदान करने पहुंचे.

    Mp Election News

  • 13 May 2024 03:53 PM (IST)

    MP में दोपहर 3 बजे तक 59.63 % मतदान

    लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 59.63 % मतदान हुआ है. देवास में 63.08 प्रतिशत, धार में 60.18 प्रतिशत, इंदौर में 48.4 प्रतिशत, खंडवा में 59.87 प्रतिशत, खरगोन में 63.84 प्रतिशत, मंदसौर में 61.58 प्रतिशत, रतलाम में 62.78 प्रतिशत, उज्जैन में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 13 May 2024 02:43 PM (IST)

    पीथमपुर में दिव्यांग मतदाता वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे

  • 13 May 2024 02:19 PM (IST)

    वोटिंग के लिए एक दिन पहले किया निकाह, दुल्हन के साथ दूल्हा आज वोट डालने पहुंचा

    खंडवा में वोटिंग के लिए दूल्हा-दुल्हन निकाह के बाद सीधे पोलिंग बूथ पहुंचे. दूल्हा समीर आजाद ने बताया कि वो कुंडलेश्वर वार्ड के निवासी हैं. 13 मई को निकाह होना था, लेकिन मतदान को लेकर एक दिन पहले 12 मई को ही निकाह करवाया. अब अपनी बेगम के साथ मतदान करने पहुंचे. बारात लेकर राजस्थान के ब्यावर गए हुए थे.

    Mp News

  • 13 May 2024 01:48 PM (IST)

    दोपहर 1 बजे तक 48.52% मतदान

  • 13 May 2024 01:34 PM (IST)

    वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए महिला वॉर रूम तैयार- वीडी शर्मा

    मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि पीएम मोदी ने देश में महिला सशक्तिकरण का काम किया है. वोटिंग परसेंट को बढ़ाने के लिए महिला वॉर रूम तैयार किया गया है. बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने महिला वोटरों को जागरूक किया है.

  • 13 May 2024 12:34 PM (IST)

    वोटिंग के बाद मतदाताओं ने पोहा-जलेबी का लुत्फ लिया

    तस्वीर इंदौर के छप्पन दुकान की है, जहां मतदान के बाद शहर वासियों ने उंगली पर अमिट स्याही दिखाकर पोहा-जलेबी का लुत्फ लिया.

    Mp News In Hindi1

  • 13 May 2024 12:10 PM (IST)

    कनाडा से एनआरआई परिवार वोट डालने के लिए बुरहानपुर पहुंचा

    कनाडा से एक एनआरआई का परिवार बुरहानपुर वोट डालने पहुंचा. उपेंद्र अपनी पत्नी काजल के साथ कनाडा में रहते हैं. उनके बेटे और बहू मुंबई में रहते हैं. उपेंद्र का कहना है कि कनाडा में रहते हुए भारत की तरक्की के बारे में खूब सुना. इससे प्रभावित होकर वह वोट डालने के लिए बुरहानपुर आए हैं.

    Mp News (15)

  • 13 May 2024 11:50 AM (IST)

    एमपी की 8 लोकसभा सीटों पर 11बजे तक 32.38% वोटिंग

    - देवास 35.83% - धार 32.62% - इंदौर 25.01% - खंडवा 31.87% - खरगौन 33.52% - मंदसौर 34.12% - रतलाम 34.04% - उज्जैन 34.25% वोटिंग

  • 13 May 2024 11:47 AM (IST)

    खरगोन में अरुण यादव ने डाला वोट

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव खरगोन के बोरावां वोटिंग करने के लिए पहुंचे. उनके साथ छोटे भाई पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव भी थे.

    Election News In Hindi

  • 13 May 2024 11:13 AM (IST)

    शाजापुर में कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपाल सिंह ने डाला वोट

    शाजापुर में लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह से ही मतदाताओं का मतदान केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई है. कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने भी मतदान किया. एसपी यशपाल सिंह राजपूत अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे.

    News (28)

  • 13 May 2024 10:53 AM (IST)

    खरगोन में गजेंद्र पटेल ने किया मतदान

    मध्य प्रदेश के खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र पटेल ने बूथ पर जाकर मतदान किया.

  • 13 May 2024 10:26 AM (IST)

    बूथ पर बुजुर्ग मतदाता की सीएम मोहन यादव ने ऐसे की मदद

    उज्जैन में वोटिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम मोहन यादव बूथ पर पहुंची बुजुर्ग मतदाता की मदद करते नजर आ रहे हैं. 81 साल की बुजुर्ग मतदाता का नाम नर्मदा बाई है, जिसे सीएम मोहन यादव ने बूथ तक पहुंचाया.

    Ujjain News

  • 13 May 2024 09:56 AM (IST)

    एमपी की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 14.97% वोटिंग

    - देवास 16.79% - धार 15.61% - इंदौर 11.48% - खंडवा 14.68% - खरगौन 15.35% - मंदसौर 16.61% - रतलाम 13.73% - उज्जैन 16.80% वोटिंग

  • 13 May 2024 09:35 AM (IST)

    देवास में बुजुर्ग वोटर ने डाला वोट

    देवास के उत्कृष्ट विद्यालय में मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लगे हैं. यहां सुबह-सुबह बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला. वोट डालने ऐसे बुजुर्ग भी पहुंचे जो कि पैरों से चलने में असमर्थ थे.

    Mp News (13)

  • 13 May 2024 09:14 AM (IST)

    सांवेर के विधायक तुलसी सिलावट ने डाला वोट

    सांवेर के विधायक और मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी वोट डालने परिवार के साथ पहुंचे.

    News (26)

  • 13 May 2024 08:42 AM (IST)

    वोटिंग से पहले CM मोहन यादव ने बजरगंबली का लिया आशीर्वाद

    वोटिंग से पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर गदा भेंट की. फिर परिवार सहित मतदान करने बूथ पर पहुंचे.

    Mohan Yadav

  • 13 May 2024 07:49 AM (IST)

    खरगोन में 1548 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी

    खरगोन में 1548 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. भीषण गर्मी को देखते हुए टेंट, शीतल पेयजल, कूलर ओर मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है. खरगोन में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 30 लाख 39 हजार है. वहीं, खण्डवा के मतदान केंद्रों पर आज सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई है.

    News (23)

  • 13 May 2024 07:21 AM (IST)

    खंडवा: सुबह सात बजे से बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार

    खण्डवा के मतदान केंद्रों सुबह सात बजे से ही वोटरों की कतारें लगने लगी हैं. इनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो योगा करने और जिम जाने की बजाय, आज पहले मतदान केंद्र तक पहुंचे हैं.

    Mp News (11)

  • 13 May 2024 06:31 AM (IST)

    इंदौर में 8500 से अधिक पुलिस बल की तैनाती

    इंदौर में आज लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. वोटिंग को लेकर इंदौर में तकरीबन 8500 से अधिक पुलिस बल की तैनाती है. एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की 13 कंपनियां बाहर से आई हुई हैं, जिसमें मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल और मिजोरम की टुकड़ियां शामिल हैं. जो भी वोटिंग के दौरान गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • 13 May 2024 05:57 AM (IST)

    मतदान केंद्रों पर मॉक पोल

    मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 188 पर मॉक पोल चल रहा है.

  • 13 May 2024 05:40 AM (IST)

    इन आठ सीटों पर होगा मतदान

    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देवास, इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट के लिए आज मतदान होगा.

Published On - May 13,2024 5:00 AM