UAPA लगाया जाए, ये किससे प्रोत्साहित होते हैं… बीड मस्जिद धमाके पर AIMIM नेता ने क्या-क्या कहा?

महाराष्ट्र के बीड जिले में एक मस्जिद में हुए विस्फोट के बाद तनाव का माहौल है. AIMIM इस मामले को लेकर सरकार से सवाल कर रही है, इसके साथ ही आरोपियों पर UAPA लगाने की मांग की है. घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ओवैसी ने सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और आरोपियों को कड़ी सजा देने की वकालत की है. स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
महाराष्ट्र के बीड जिले में गुड़ी पड़वा और ईद से पहले एक मस्जिद में ब्लास्ट की घटना के बाद तनाव का माहौल है. शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में फोर्स की तैनाती की गई है. मस्जिद में ब्लास्ट की घटना के बाद राजनीति शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी से लेकर AIMIM इसको लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रही है.
बीड में एक मस्जिद में हुए विस्फोट पर AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि ब्लास्ट करने वालें को कौन प्रोत्साहित करता है? वे बीजेपी नेताओं की तरफ से हर दिन दिए जाने वाले नफरत भरे भाषणों से प्रोत्साहित होते हैं. सरकार को इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त यूएपीए कानून लागू करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: On the explosion at a mosque in Beed, AIMIM National Spokesperson Waris Pathan says, “Who encourages them? They get encouraged by the hate speeches that BJP leaders give every day. The government should impose strict UAPA laws against the accused in pic.twitter.com/rBz60LV6Rf
— ANI (@ANI) March 30, 2025
उन्होंने कहा कि उनके मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन बीजेपी नेताओं को भी दंडित किया जाना चाहिए जो हर दिन ऐसी बकवास बातें करते रहते हैं, जिनके कारण इस तरह की घटनाए होती हैं, उन पर लगमा कसी जाएगी तभी हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोक पाएंगे.
ये आतंकी नहीं, UAPA क्यों नहीं लगाई- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाए हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया कि घटना में शामिल आरोपियों पर बीएनएस और आईईए की कमजोर धाराएं ही क्यों लगाई गईं, UAPA क्यों नहीं? क्या वे आतंकवादी नहीं हैं? क्या इन आरोपियों को बुलडोजर न्याय मिलेगा? क्या उन्हें मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिए मुआवजा देना होगा?
क्या है पूरा मामला?
बीड जिले में गुड़ी पड़वा और ईद से पहले मस्जिद के भीतर छुपाकर रखी गई जिलेटिन की छड़ों में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को धमाका हो गया. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गेवराई तहसील के अर्धा मसला गांव की मस्जिद में शनिवार-रविवार की रात करीब ढाई बजे हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन मस्जिद का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. तनाव के बीच हिंदू और मुस्लिम समुदायों के ग्रामीणों ने यह सुनिश्चित किया कि स्थिति और न बिगड़े.