बीजेपी की बैठक के बाद 3.30 बजे राज्यपाल से मिलेंगे महायुति के नेता, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बुधवार को बैठक होगी. इसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे. सूत्रों का कहना है कि विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी अपने सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ उनके समर्थन पत्र लेकर 3.30 बजे राज्यपाल के पास जाएगी.
महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बुधवार को बैठक होगी. इसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे. सूत्रों का कहना है कि विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी अपने सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ उनके समर्थन पत्र लेकर 3.30 बजे राज्यपाल के पास जाएगी. इसमें महायुति के नेता भी होंगे. राज्यपाल से मिलकर बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
महाराष्ट्र का नया सीएम कौन होगा? विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से चला आ रहा ये सस्पेंस कल बीजेपी की बैठक के साथ ही खत्म हो जाएगा. सीएम फेस चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है.
रेस में सबसे आगे देवेंद्र फडणवीस
दो बार सीएम रह चुके देवेंद्र फडणवीस को इस पद के लिए रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. महाराष्ट्र की नई सरकार 5 दिसंबर को शपथ लेगी. इस बार विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत दर्ज की है. गठबंधन को 230 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है. इसमें बीजेपी के खाते में सबसे ज्यादा 132 सीटें आई हैं. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है.
विधायक दल की बैठक में क्या-क्या होगा?
बीजेपी विधायक दल की बैठक में विधायक अपना नेता चुनेंगे. इसके बाद पूर्व सीएम रूपाणी और वित्त मंत्री सीतारमण चुने गए उम्मीदवार के नाम की जानकारी दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं को देंगी. इसके बाद ये पर्यवेक्षक बीजेपी के निर्वाचित नेता की घोषणा करेंगे, जो अगला मुख्यमंत्री बनेगा. इसके बादनया मुख्यमंत्री 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में शपथ लेगा. शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आजाद मैदान में होगा.
खबर अपडेट की जा रही है…