शहीद जवान सचिन वनंजे के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार…मदद का दिया आश्वासन

शहीद जवान सचिन वनंजे के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार…मदद का दिया आश्वासन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को श्रीनगर में शहीद हुए नांदेड़ जिले के जवान सचिन वनंजे के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान परिवार को सांत्वना दी साथ ही राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोदा दिया.

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शहीद हुए नांदेड़ जिले के जवान सचिन वनंजे शहीद हो गए. बीते 9 मई को पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस बीच रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार शहीद के परिवार से मिलने तमलूर गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिवार को सांत्वना दी साथ ही राज्य सरकार की तकफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया.

उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि जवान सचिन वनंजे का बलिदान वीरता की मिसाल है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद करेगी. पवार ने कहा कि घरकुल योजना के तहत शहीद के परिवार को घर उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही उनकी पत्नी या भाई को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि शहीद की बेटी की शिक्षा और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार पूरी मदद करेगी.

पेंशन संबंधी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि शहीद की पेंशन संबंधी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शहीद सचिन वनंजे को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. सचिन 6 मई को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे.

शहीद जवान सचिन वनंजे को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार सोशल मीडिया पर शहीद जवान सचिन वनंजे को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने कहा था कि शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि शहीद सचिन वनंजे के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. अपनी पोस्ट में पवार में कहा था ‘नांदेड़ जिले के देगलुर तालुका के तामलूर गांव के सपूत जवान सचिन वनंजे कश्मीर में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए. मैं सचिन जी की कर्तव्य परायणता को सलाम करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं’.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बीते 6 मई को ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में जवान सचिन वनंजे शहीद हो गए. सचिन के पार्थिव शरीर को गुरुवार देर रात को देगलूर लाया गया था. शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.