महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को होगा महायुति सरकार का शपथ ग्रहण, PM मोदी समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. शुक्रवार की शाम को राज्य बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावनकुले ने यह जानकारी दी है. उन्होंने यह भी बताया है कि सरकार के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे.
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर कश्मकश की स्थिति बनी हुई है. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शपथ ग्रहण को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण5 दिसंबर को आजाद मैदान में शाम 5 बजे होगा. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया है कि इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे.
महाराष्ट्र बीजेपी चीफ बावनकुले ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 5 दिसंबर को होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. बीजेपी चीफ की ओर से शपथ ग्रहण की तारीख घोषित जरूर कर दी गई है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. राज्य का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी अभी कोई घोषणा नहीं की गई है. शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा पहले ही हो चुकी है.
मंत्रियों का हिसाब-किताब अभी तय नहीं हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे गृह मंत्री पद पर अड़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि वह उपमुख्यमंत्री का पद तभी स्वीकार करेंगे जब उन्हें गृह मंत्री का पद मिलेगा. अगले दो दिन में महागठबंधन की बैठक भी होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ दूसरे मंत्रालयों को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है.
अगर शिवसेना को गृह मंत्री का पद नहीं मिला तो संभावना है कि शिवसेना का कोई और वरिष्ठ नेता उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लेगा. गृह मंत्री पद के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. नए मुख्यमंत्री के नाम की अभी घोषणा नहीं की गई है. मुख्यमंत्री पद की रेस में देवेंद्र फड़णवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय हो गई है.
स्टोरी अपडेट हो रही है…