UP Budget 2024: एक्सप्रेस-वे और पुलों के निर्माण पर योगी सरकार ने खोला खजाना, वित्त मंत्री ने बताया नया प्लान

UP Budget 2024: एक्सप्रेस-वे और पुलों के निर्माण पर योगी सरकार ने खोला खजाना, वित्त मंत्री ने बताया नया प्लान

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट में प्रस्ताव है. राजमार्गों के चौड़ीकरण और मरम्मतीकरण के लिए 2881 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से आज साल 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया गया. इस बार भी बजट में योगी सरकार का एक्सप्रेस-वे और पुलों के विकास पर फोकस दिखा. बजट पेश करते हुए राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए 2057 करोड़ 76 लाख रुपये प्रस्तावित है, जो कि पहले की तुलना में दोगुने से अधिक है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये का बजट में प्रस्ताव है. राजमार्गों के चौड़ीकरण और मरम्मतीकरण के लिए 2881 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. धर्मार्थ मार्गों के विकास के लिए 1750 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

सड़कों के रखरखाव के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्य सड़क निधि में सड़कों के रखरखाव के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. रेल ट्रैकों के ऊपर उपरिगामी पुल निर्माण के लिए 1350 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है. गांवों में छोटे-छोटे पुल-पुलिया के निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है. शहरों और कस्बों में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए फ्लाईओवर और छोटे पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिनपर 1000 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गई है. औद्योगिक पार्कों के आसपास 04 लेन मार्गों के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है.

चीनी मिल एरिया में मार्गों के चौड़ीकरण और निर्माण की योजना है, जिनपर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन हेतु 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. आज उत्तर प्रदेश एक अग्रणी प्रदेश के रूप में उभरा है. अपराधियों का प्रदेश से लगभग सफाया हो चुका है. आज से सात वर्ष पहले किसी को यकीन नहीं था कि उत्तर प्रदेश में इतना विकास होगा.