बाब सिद्दीकी मर्डर LIVE अपडेट: बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे सुपारी किलिंग का शक

बाब सिद्दीकी मर्डर LIVE अपडेट: बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे सुपारी किलिंग का शक

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हमलावरों की गोली लगने से मौत हो गई. पेट और सीने में गोली लगने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हमले के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सिद्दीकी निर्मल नगर इलाके में अपने कार्यालय से निकल रहे थे और अपनी कार में बैठे ही थे कि हमला हो गया.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 13 Oct 2024 01:44 AM (IST)

    अस्पताल पहुंचने तक हो चुकी थी बाबा सिद्दीकी की मौत

    लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी को शनिवार रात 9:30 बजे एनएचआरसी की आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में लाया गया था. उस समय उनकी न तो नाड़ी थी, न ही हृदय संबंधी गतिविधि, न ही रक्तचाप, उनका बहुत सारा खून बह गया था और उन्हें तुरंत आईएसयू में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां पुनरुद्धार के लिए और प्रयास किए गए. सभी प्रयासों के बावजूद हम उन्हें पुनर्जीवित करने में असमर्थ रहे और रात 11:27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

  • 13 Oct 2024 01:33 AM (IST)

    बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

    अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचीं.

  • 13 Oct 2024 01:28 AM (IST)

    बाबा सिद्दीकी की हत्या कॉन्ट्रैकट किलिंग

    सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या कॉन्ट्रैकट किलिंग है. अब किसने सुपारी दी, वो जांच चल रही है. अभी स्पष्ट नहीं है.मुंबई पुलिस ने पुष्टि की किउन्हे धमकी भरा कोई खत नही मिला था. साथ ही यह भी कहा कि बाबा सिद्दीकी के बारे में शूटर्स को ज्यादा जानकारी नहीं थी.उनके राजनीतिक या सामाजिक रसूख की जानकारी नहीं थी.उन्हे टारगेट दिया गया था.उन्होंने टारगेट हिट किया. शूटर्स कम उम्र के हैं. उनकीहिस्ट्री शीट खंगाली जा रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच हरियाणा, दिल्ली और यूपी पुलिस के संपर्क में है.

  • 13 Oct 2024 01:01 AM (IST)

    बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंची प्रिया दत्त

    महाराष्ट्र: प्रिया दत्त और वीर पहाड़िया बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिलने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचे. बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात में गोली लगने से मौत हो गई थी.

  • 13 Oct 2024 12:47 AM (IST)

    क्यों हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या?

    बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुम्बई पुलिस तीन एंगल पर जांच कर रही है.पहला SRA प्रोजेक्ट, दूसरा बिश्नोई गैंग कनेक्शन और तीसरा राजनीतिक रंजिश में हत्या की सुपारी.इन तीन एंगल पर जांच चल रही है.

  • 13 Oct 2024 12:35 AM (IST)

    लीलावती अस्पताल से बाहर निकले संजय दत्त

    बाबा सिद्दीकी के निधन की दुखद खबर के बाद संजय दत्त लीलावती अस्पताल से बाहर निकले.

  • 13 Oct 2024 12:29 AM (IST)

  • 13 Oct 2024 12:26 AM (IST)

    महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था का पूरी तरह पतन: आदित्य ठाकरे

    शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, बाबा सिद्दीकी की हत्या चौंकाने वाली है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. यह दुखद रूप से कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. महाराष्ट्र में प्रशासन, कानून और व्यवस्था का पूरी तरह पतन हो गया है.

  • 13 Oct 2024 12:22 AM (IST)

    बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद

    मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद की. मुंबई पुलिस ने कहा कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. फायरिंग में 9.9 MM पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.

  • 12 Oct 2024 11:56 PM (IST)

    मैंने अपना अच्छा सहयोगी और मित्र खो दिया: अजीत पवार

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने ट्वीट किया, ‘एनसीपी नेता, पूर्व राज्य मंत्री, मेरे सहयोगी बाबा सिद्दीकी जो लंबे समय तक विधायक रहे हैं, पर गोलीबारी की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और दर्दनाक है. मुझे यह जानकर झटका लगा कि वह इस घटना में उनकी मृत्यु हो गई. मैंने अपना अच्छा सहयोगी और मित्र खो दिया है. मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं बाबा सिद्दीकी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

  • 12 Oct 2024 11:54 PM (IST)

    शरद पवार ने बाबा सिद्दीकी को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर साधा निशाना

    एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, ‘राज्य की ध्वस्त कानून-व्यवस्था चिंता का विषय है. मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी खेदजनक है. इसकी न केवल जांच करने की जरूरत है बल्कि इसे स्वीकार करने की भी जरूरत है. जिम्मेदारी और सरकार के पद से हटते हुए बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि.

  • 12 Oct 2024 11:43 PM (IST)

    बाबा सिद्दीकी के हत्यारों का यूपी और हरियाणा से लिंक, दो हिरासत में, एक फरार

    महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. मुझे यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • 12 Oct 2024 11:12 PM (IST)

    महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त, राज्य सरकार पूरी तरह फेल: क्रैस्टो

    एनसीपी (शरद गुट) नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो कहते हैं, बाबा सिद्दीकी के बारे में खबर बहुत परेशान करने वाली है. यहां चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति वास्तव में गिर रही है और यह विफल हो गई है. भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति को जवाब देने की जरूरत है. महाराष्ट्र के लोगों को बताएं कि वे कानून और व्यवस्था को नियंत्रण में लाने में क्यों विफल रहे हैं. लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं और जो चाहते हैं वह करने के लिए स्वतंत्र हैं क्योंकि कानून का कोई डर नहीं है लगता है.

  • 12 Oct 2024 11:09 PM (IST)

    बाबा सिद्दीकी की मौत पर मुंबई कांग्रेस ने जताया दुख

    बाबा सिद्दीकी के निधन से मुंबई कांग्रेस को गहरा दुख हुआ है. लोगों के प्रति उनकी अथक सेवा और समुदाय के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. आत्मा को शांति मिले, मुंबई कांग्रेस ने ट्वीट किया

  • 12 Oct 2024 11:07 PM (IST)

    बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर जताया दुख

    बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की दुखद हत्या के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दें. मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.

  • 12 Oct 2024 11:05 PM (IST)

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लीलावती अस्पताल पहुंचे

    बाबा सिद्दीकी फायरिंग: महाराष्ट्र के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लीलावती अस्पताल पहुंचे.

  • 12 Oct 2024 11:00 PM (IST)

    बाबा सिद्दीकी के पेट में लगी थी दो गोलियां

    इस हमले में बाबा सिद्दीकी के पेट में दो गोलियां लगी थी. उनपर कुल तीन गोलियां चलाई गईं थी, जिसमें से दो गोलियां उनके पेट में लगी थी. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया है. इस वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है.

  • 12 Oct 2024 10:58 PM (IST)

    शिवसेना ने की राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग

    मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी? अगर वे अपने विधायकों और पूर्व विधायकों को नहीं रख सकते हैं. मंत्री सुरक्षित हैं तो गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें गृह मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई की सड़कों पर दिनदहाड़े तीन राउंड फायरिंग हो रही है गोलियां चल रही हैं और लोगों पर गोलियाँ चल रही हैं. क्या यही कानून-व्यवस्था है? अपराधियों को कोई डर नहीं है. महायुति और भाजपा की नीतियों ने राजनीति को बदनाम कर दिया है.

  • 12 Oct 2024 10:55 PM (IST)

    NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े दो लोग हिरासत में

    NCP नेता बाबा सिद्दीकी की फायरिंग से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है: मुंबई पुलिस

  • 12 Oct 2024 10:51 PM (IST)

    एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का निधन: लीलावती अस्पताल

    वरिष्ठ राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी का निधन: लीलावती अस्पताल

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हमलावरों की गोली लगने से मौत हो गई. इसी साल फरवरी में वह कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजीत पवार गुट) में शामिल हुए थे. वह 48 साल तक कांग्रेस में रहे थे. बता दें हमले के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सिद्दीकी निर्मल नगर इलाके में अपने कार्यालय से निकल रहे थे और अपनी कार में बैठे ही थे कि हमला हो गया. यहां देखें पल पल की अपडेट…

Published On - Oct 12,2024 10:48 PM