एक भी मुस्लिम कैंडिडेट नहीं…यह शर्म की बात, सपा नेता अबू आजमी ने कांग्रस पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में एक सीट का अनुरोध किया था, लेकिन कांग्रेस ने राज्य में अपर्याप्त हिस्सेदारी का हवाला देते हुए मांग को खारिज कर दिया. महाराष्ट्र में एक प्रमुख पार्टी होने के बावजूद, यह शर्म की बात है कि कांग्रेस एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को शामिल करने में विफल रही है.
महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने महाविकास अघाड़ी (इंडिया अलायंस) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एमवीए की ओर से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार न उतारने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक बात है कि कांग्रेस ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव में नहीं उतारा. इसके साथ ही मुस्लिम आरक्षण के मामले पर भी कांग्रेस को घेरा.
सपा विधायक अबू आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह देखना निराशाजनक है कि महाविकास अघाड़ी (इंडिया अलायंस) ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा.
मुस्लिम आरक्षण की वकालत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान को भी उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया, जिस वजह से उन्होंने इस्तीफा भी दिया. पहले आरक्षण पारित करने के बावजूद, कांग्रेस ने हाल ही में 2.5 साल के MVA कार्यकाल के दौरान मुस्लिम आरक्षण की वकालत नहीं की.
कांग्रेस ने मुसलमानों के नहीं दिया टिकट
हालांकि समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में एक सीट का अनुरोध किया था, लेकिन कांग्रेस ने राज्य में अपर्याप्त हिस्सेदारी का हवाला देते हुए मांग को खारिज कर दिया. महाराष्ट्र में एक प्रमुख पार्टी होने के बावजूद, यह शर्म की बात है कि कांग्रेस एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को शामिल करने में विफल रही है.