दिल्ली: LG ने पलटा मेयर का फैसला, आज ही होगा MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, कमिश्नर ने जारी किया आदेश

दिल्ली: LG ने पलटा मेयर का फैसला, आज ही होगा MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव, कमिश्नर ने जारी किया आदेश

पार्षदों की तलाशी को लेकर हुए हंगामे के बाद महापौर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव टाल दिया था. साथ ही सदन की बैठक पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी थी. हालांकि एलजी ने हस्तक्षेप करते हुए देर रात स्टैंडिंग कमेटी की अंतिम खाली सीट के चुनाव स्थगित करने के फैसले को पलट दिया.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को देर रात एक आदेश में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त से कहा कि निगम की स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) की एक खाली सीट पर चुनाव शुक्रवार यानी आज कराया जाए. इससे पहले इस पूरे मामले में दिनभर नाटकीय घटनाक्रम रहा जिसमें मेयर शैली ओबेरॉय ने पांच अक्टूबर तक के लिए चुनाव स्थगित कर दिया था, जबकि बाद में उपराज्यपाल ने महापौर का फैसला पलट दिया था.

एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार ने देर रात जारी एक आदेश में कहा कि उपराज्यपाल ने स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव आज दोपहर एक बजे कराने का निर्देश दिया है.

स्टैंडिंग कमेटी की छठी सीट का चुनाव

इस आदेश के मुताबिक कमेटी की छठी सीट का चुनाव कराने के लिए एडिशनल एमसीडी कमिश्नर जितेंद्र यादव को सदन की बैठक का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता कमलजीत सहरावत के पश्चिम दिल्ली सीट से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद खाली हो गई थी.

चुनाव प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी

आदेश में लिखा है कि जनहित में और नगर निकाय की लोकतांत्रिक भावना को बनाए रखने के लिए, उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि चुनाव आज दोपहर एक बजे कराए जाएं. इसके अलावा, उपराज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया की विधिवत वीडियोग्राफी की जा सकती है. मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए मतदान हॉल के अंदर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी.

एलजी ने पलटा मेयर का फैसला

पार्षदों की तलाशी को लेकर हुए हंगामे के बाद महापौर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव टाल दिया था. साथ ही सदन की बैठक पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी थी. हालांकि एलजी ने हस्तक्षेप करते हुए देर रात स्टैंडिंग कमेटी की अंतिम खाली सीट के चुनाव स्थगित करने के फैसले को पलट दिया और एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार को रात 10 बजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.

एक सीट पर चुनाव

महापौर शैली ओबेरॉय ने दावा किया कि यह पहली बार है जब पार्षदों की सुरक्षा जांच की गई है और उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक तथा सदन के सदस्यों के लिए अपमानजनक बताया. बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 मेंबर होते हैं, जोकि मिलकर चैयरमेन का चुनाव करते हैं. मौजूदा स्थिति में 17 सदस्यों का चुनाव हो चुका है, जिनमें से 9 बीजेपी के और 8 आप के हैं. ये 18वां सदस्य ही तय करेगा कि स्टैंडिंग कमेटी का चेयरमैन किस दल का होगा.