हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन अहम, भारी से भारी बारिश के साथ बर्फबारी का रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन अहम, भारी से भारी बारिश के साथ बर्फबारी का रेड अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के लिए आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के 12 में से 7 जिलों में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है, इसके साथ-साथ बर्फबारी और ओलावृष्टि का भी अनुमान व्यक्त किया गया है. मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश को लेकर बड़ा अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के 12 जिलों में से 7 में आज यानी सोमवार से भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ-साथ बर्फबारी और ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है.

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, लाहौल और स्पीति, किन्नौर और शिमला जिले में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.

मौसम विभाग की मानें तो बारिश और बर्फबारी की वजह से बिजली और पानी की आपूर्ति के साथ-साथ संचार जैसी आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ ने शनिवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित किया है, जिससे कुल्लू-मनाली तथा लाहौल और स्पीति के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है.

कल के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट

रोहतांग में अटल सुरंग के पास बर्फबारी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. मौसम विभाग ने 20 फरवरी के लिए भी कुछ जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि कुछ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के अलावा अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटना देखने को मिल सकती है.

रविवार को दिन के तापमान में भारी गिरावट

हिमाचल में रविवार को दिन के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं, धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लाहौल और स्पीति जिले में आने वाला केलांग इलाका रविवार को सबसे ठंड भरा रहा. यहां रात का तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.