Mizoram Chunav 2023 Live Updates: मिजोरम में किसकी बनेगी सरकार? MNF बनाम ZPM में कौन मारेगी बाजी

Mizoram Chunav 2023 Live Updates: मिजोरम में किसकी बनेगी सरकार? MNF बनाम ZPM में कौन मारेगी बाजी

Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम में विधानसभा चुनाव की सोमवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. तीनों दलों ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा है. भाजपा और आम आदमी पार्टी ने क्रमश: 23 और चार सीटों पर चुनाव लड़ा है. कुल 27 उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है.

मिजोरम चुनाव परिणाम 2023: चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बाद अब आज मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित नहीं होंगे. बता दें कि मिजोरम के लोगों की मांग पर चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित करने की तारीख तीन दिसंबर से बदलकर 4 दिसंबर कर दिया था. मिजोरम की 40 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ था. इस पूर्वोत्तर राज्य में 78 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 174 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी. यहां सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट और कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर आशान्वित हैं. तीनों दलों ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा है. भाजपा और आम आदमी पार्टी ने क्रमश: 23 और चार सीटों पर चुनाव लड़ा है. कुल 27 उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है. पढ़िए चुनावी नतीजों से जुड़ा हर छोटा-बड़ा अपडेट.

LIVE NEWS & UPDATES

No liveblog updates yet.