हिमाचल के ग्यू गांव में पहली बार आया मोबाइल नेटवर्क, PM मोदी ने ग्रामीणों से की बात

हिमाचल के ग्यू गांव में पहली बार आया मोबाइल नेटवर्क, PM मोदी ने ग्रामीणों से की बात

पीएम मोदी ने कहा कि घर-घर बिजली पहुंचाने के अभियान में सफलता मिलने के बाद सरकार अब सभी स्थानों को कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से जोड़ने को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पद संभाला तो 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली की कमी थी.

आजादी के इतने साल बाद भी देश के कुछ इलाके ऐसे हैं, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लेकिन धीरे-धीरे मोदी सरकार उन तक हर सुख सुविधा पहुंचा रही है. ऐसा ही एक गांव हिमाचल प्रदेश के स्पीति का ग्यू है. यह गांव पहली बार मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्यू गांव के के निवासियों से फोन पर बात की.

इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों के साथ फोन पर 13 मिनट से ज्दादा देर तक बातचीत की. एक ग्रामीण ने खुशी जताते हुए पीएम को बताया कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि उनका इलाका मोबाइल नेटवर्क से जुड़ जाएगा और जब ऐसा हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ग्रामीणों ने कहा कि पहले उन्हें मोबाइल फोन पर बात करने के लिए करीब आठ किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.

कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि घर-घर बिजली पहुंचाने के अभियान में सफलता मिलने के बाद सरकार अब सभी स्थानों को कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से जोड़ने को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पद संभाला तो 18 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली की कमी थी.

सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास

ग्रामीणों से बातचीत में पीएम ने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (वीवीपी) के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने सीमावर्ती क्षेत्रों को उनके हाल पर छोड़ दिया था.

लोगों को काफी फायदा

पीएम ने कहा कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इससे दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट कार्यक्रम से भी काफी फायदा होगा.