राजस्थान के स्कूलों में स्टूडेंट ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, शिक्षा मंत्री दिलावर ने रखी ये शर्त
राजस्थान के स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो गई है. इसमें अब छात्रों को भी मोबाइल लेकर स्कूल आने की छूट दे दी गई है. हालांकि इसके लिए उन्हें कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा. इसी प्रकार शिक्षक भी बच्चों के सामने मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
राजस्थान के स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर सरकार ने एक बार फिर से अपने ही आदेश में संशोधन किया है. राज्य सरकार ने पहले स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. उसके बाद आदेश दिया कि टीचर अपने मोबाइल फोन ला सकेंगे, लेकिन इस्तेमाल स्टॉफ रूम में ही करेंगे. वहीं अब छात्रों को भी स्कूल में मोबाइल फोन लाने की छूट दे दी गई है. उनके लिए शर्त यह है कि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल पढ़ाई के लिए करेंगे.इस संशोधित आदेश की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों खुद ही स्कूलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर आदेश जारी किया था. इसमें कहा था कि कोई भी टीचर या छात्र स्कूल परिसर में मोबाइल फोन लेकर नहीं आ सकते. हालांकि उन्होंने कुछ ही दिन बाद इस आदेश को संशोधित करते हुए टीचर्स के लिए छूट दे दी. कहा था कि वह मोबाइल फोन तो स्कूल में ला सकते हैं, लेकिन इस्तेमाल केवल स्टॉफ रूम या प्रिंसिपल के चैंबर में ही करेंगे. अब उन्होंने एक बार फिर अपने ही आदेश को संशोधित करते हुए छात्रों के लिए भी छूट दे दी है.
पढ़ाई के लिए दी छूट
इसमें कहा है कि अब राज्य के स्कूलों में छात्र भी अपने मोबाइल फोन ला सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल वह केवल पढ़ाई के लिए करेंगे. बता दें कि शिक्षा मंत्री ने जब अपना पहला आदेश जारी किया था, उस समय काफी आपत्तियां आई थीं. शिक्षकों ने इस आदेश का पुरजोर विरोध किया था. इसके बाद उन्होंने अपने आदेश में पहला संशोधन किया और स्कूल में शिक्षकों को मोबाइल लाने की छूट देते हुए शर्त लगा दी थी. इसी क्रम में अब उन्होंने डिजीटल युग में बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़े रखने के लिए उन्होंने छात्रों को भी स्कूल में मोबाइल फोन लाने की छूट दी है.
ये भी पढ़ें
यह हैं शर्तें
- टीचर्स के मोबाइल फोन ऑफिस में जमा करने होंगे.
- स्कूल में इस्तेमाल करना हो तो यह सुविधा उन्हें ऑफिस में ही मिलेगी.
- ऑफिस से बाहर निकलने से पहले उन्हें यह फोन वापस जमा करने होंगे.
- शिक्षकों को शैक्षणिक या सह शैक्षणिक कार्यों के लिए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की छूट मिलेगी, लेकिन स्टूडेंट के सामने इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे.
- ऑनलाइन क्लास या किसी विशेष कार्य के लिए भी टीचर्स को मोबाइल फोन इस्तेमाल की छूट दी जा सकती है.
- स्टूडेंट्स को टीचर की अनुमति से केवल पढ़ाई के लिए मोबाइल के इस्तेमाल की अनुमति होगी.