मोदी का अगला उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा… मोदी के संघ मुख्यालय दौरे पर संजय राउत का बड़ा दावा

प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी और मोहन भागवत से मुलाकात की. उनके दौरे के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने पीएम मोदी के सितंबर में रिटायरमेंट लेने के दावे किए. राउत ने दावा किया कि संघ अगले पीएम और बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव करेगा.
नागपुर में संघ के संस्थापकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रद्धांजलि दी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. इसके बाद दीक्षा भूमि में बाबा साहेब को भी किया नमन किया. इस बीच पीएम को नागपुर दौरे पर शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने हमला बोला है और उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी सितंबर में रिटायरमेंट लेने वाले हैं.
संजय राऊत ने कहा, ‘पीएम मोदी का अगला उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा और उसका फैसला संघ करेगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए भी संघ फैसला करेगा. साफ दिख रहा है कि संघ जिसे चाहता है वह बीजेपी अध्यक्ष पद पर आएगा. 10 साल बाद मोदी का नागपुर जाकर सरसंघचालक से मिलना कोई साधारण बात नहीं है.’
संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है- राउत
उन्होंने कहा, ‘सितंबर में रिटायरमेंट का आवेदन लिखने के लिए शायद वे आरएसएस मुख्यालय गए थे. मेरी जो जानकारी है कि पिछले 10-11 सालों में मोदी जी कभी वहां नहीं गए. इस बार मोदी जी बताने के लिए गए थे कि वे मोहन भागवत जी से कहने जा रहे हैं कि वे टाटा-बाय-बाय कर रहे हैं.’
राउत ने आगे कहा, ‘अब दो बातें हैं जो मैंने आरएसएस के बारे में समझी हैं. पहली, संघ परिवार देश के नेतृत्व में बदलाव चाहता है. दूसरा, अब मोदी जी का समय खत्म हो चुका है और वे देश में बदलाव चाहते हैं.’
राउत के आरोपों का फडणवीस ने दिया जवाब
राउत के आरोपों का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने दिया है. उन्होंने कहा, ‘देखिए, मोदी जी अभी 2029 के पीएम बनेंगे. ये मुगलों में होता है कि पिता जिंदा है और बेटा राजा बनता है. जहां तक मेरा नाम का सवाल है में किसी पीएम की रेस में नहीं हूं.’
RSS और पीएम के बीच कोई खाई नहीं- भैयाजी जोशी
इधर, आरएसएस नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, ‘वे (पीएम मोदी) कई महान कार्य कर रहे हैं और उनका समर्थन कर रहे हैं; यह उनके स्वभाव में है और यह अच्छी बात है कि उन्होंने माधव नेत्रालय की आधारशिला रखी.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या आरएसएस और पीएम मोदी के बीच की खाई चौड़ी हो गई है, तो उन्होंने कहा, ‘कोई खाई नहीं है; यह सब मीडिया की देन है.’