UP: पति शराब पीकर पहुंचा घर, पत्नी ने चारपाई पर लिटाकर रस्सी से बांधा; फिर लाठी से पीट-पीटकर की हत्या

UP: पति शराब पीकर पहुंचा घर, पत्नी ने चारपाई पर लिटाकर रस्सी से बांधा; फिर लाठी से पीट-पीटकर की हत्या

यूपी के मुरादाबाद में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी. पति शराब का आदी था और आए दिन शराब पीकर घर आता था. पत्नी के लाख मना करने के बाद भी पति मानता नहीं था. पत्नी ने इस बार पति को पहले चारपाई पर बांधा और फिर उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की बिलारी थाना इलाके की ग्राम कनोबी में पत्नी ने अपने पति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. यहां 35 साल के मृतक नेपाल सिंह के भाई धर्मेंद्र ने घटना को लेकर पुलिस को हत्या की जानकारी दी थी. हत्या की जनकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिलारी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक नेपाल सिंह के भाई धर्मेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया है. मृतक नेपाल सिंह के परिजनों के अनुसार नेपाल सिंह शराब का आदी था. रोजाना शराब पीकर अपने घर जाता था. शराब पीने को लेकर उसकी पत्नी विनीता से रोज कहासुनी होती थी. बुधवार को लड़ाई झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया की शराब पीने की वजह से आक्रोशित पत्नी ने पति को चारपाई से बांधकर लाठी से पीट दिया.

चारपाई से बांधा और डंडों से पीटा

इतना ही नहीं उसे चारपाई पर ही बंधा छोड़ दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना इलाके में शराब का आदि पति नेपाल सिंह रोज शराब पीकर अपने घर जाता था. शराब पीने को लेकर नेपाल सिंह का विवाद आए दिन अपनी पत्नी से हुआ करता था. पत्नी विनीता रोज शराब पीने का विरोध करती थी लेकिन पति फिर भी रोजाना शराब पीकर अपने घर में पहुंचकर विवाद किया करता था.

मृतक के भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मामला

घटना को लेकर मृतक नेपाल सिंह के भाई धर्मेंद्र ने बिलारी पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिलारी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी महिला का नाम विनीता बताया जा रहा है. मृतक नेपाल सिंह के दो बेटे हैं जिसमें से एक का नाम आशीष है और दूसरे का नाम सचिन है.