हीरो लग रहे हैं अखिलेश यादव…गंगा स्नान पर बोले सांसद अफजाल अंसारी
महाकुंभ में भीड़ के दावों के सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा कि महाकुंभ में 5 लाख से ज्यादा साधु-संत, महात्मा आस्था में साधना कर रहे है. महाकुंभ में लाखों नागा और बहुत से अखाड़े आये हुए हैं. ये महापर्व है, देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से लोग वहां आए हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अफजाल अंसारी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे. ऐसा ही एक बयान शुक्रवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान करने को लेकर दिया. सांसद ने कहा कि गंगा मैया हरिद्वार से चली हैं और प्रयागराज आते-आते उनमें कितना कचरा मिल जाता है. इसलिए अखिलेश यादव ने कुंभ की बजाय हरिद्वार में स्नान किया जो कि उससे भी पवित्र स्थल है.
अफजाल अंसारी ने कहा कि अखिलेश यादव ने हरिद्वार में कुर्ता पहन कर स्नान नहीं किया इसलिए उनकी फोटो देखकर लोग मान रहे हैं कि यह हीरो की फोटो है.
मुलायम सिंह ने किया था कुंभ में स्नान
सांसद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जब जीवित थे तो वह कुंभ में स्नान करने गए थे. वह हमेशा आस्था का ख्याल रखते थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ और महाकुंभ किसी की विरासत और जागीर नहीं है, यह आस्था का पर्व है. इस महाकुंभ में साधु, तपस्वी, महात्मा बहुत दूर-दूर से आ रहे हैं और तपस्या कर रहे हैं. इसकी मान्यता यह है कि 12 सालों पर लगने वाला महाकुंभ बड़ा तीर्थ माना जाता है. वहां पर करोड़ों की संख्या में लोग जा रहे हैं.
मिल्कीपुर में इंडिया गठबंधन की होगी जीत
महाकुंभ में भीड़ के दावों के सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा कि महाकुंभ में 5 लाख से ज्यादा साधु-संत, महात्मा आस्था में साधना कर रहे है. महाकुंभ में लाखों नागा और बहुत से अखाड़े आये हुए हैं. ये महापर्व है, देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से लोग वहां आए हुए हैं. मैं महाकुंभ में लोगों की संख्या को चिह्नित नहीं कर पाऊंगा. जितने लोग आ जाए कम हैं. सपा सांसद अफजाल अंसारी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन कि जीत का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में इंडिया गठबंधन और पीडीए जीतेगा.