मुंबई: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में 8 की मौत, पेट्रोल पंप पर 50 अब भी फंसे… रातभर चलेगा NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

मुंबई: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में 8 की मौत, पेट्रोल पंप पर 50 अब भी फंसे… रातभर चलेगा NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुए होर्डिंग हादसे में अब तक 68 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 50 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. इनको निकालने के लिए NDRF की मौके पर मौजूद है. बड़ी-बड़ी क्रेनें मौके पर मंगाई गई हैं. NDRF का ये रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चल सकता है.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार शाम आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई. धूल भरी आंधी से सड़कों पर कोहराम मच गया. धूल का गुबार उड़ने से सड़कों पर गाड़ियों एक-दूसरे से टकरा गईं. इसी बीच घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर होर्डिंग गिर पड़ी. इस दौरान 100 से ज्यादा लोग होर्डिंग के नीचे दब गए. इनमें से 68 लोगों को बाहर निकाल गया, लेकिन आठ की मौत हो गई. NDRF की टीम अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अभी भी 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. खुद सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.

बता दें कि मुंबई में सोमवार दोपहर के समय मौसम सामान्य था. शाम होते-होते अचानक मौसम में बदलाव होने लगा. तेज हवाएं चलने लगीं. देखते ही देखते आंधी-तूफान आ गया. आसमान में धूल का गुबार उड़ने लगा. इस वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई. धूल का गुबार उड़ने से कई जगहों पर गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं. पडे़ तक सड़कों पर गिर गए. हालात इस कदर हो गए, लोगों की जान पर बन गई. थोड़ी देर बाद जब बारिश हुई तो हालात सामान्य हुए और आसमान में धूल के गुबार दिखाई देना बंद हुआ.

फिलहाल घाटकोपर होर्डिंग हादसे में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.पंत नगर पुलिस स्टेशन में ओनर भावेश भिड़े सहित कुछ अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले मेंआईपीसी 304 ,338 ,337 ,34 के तहत एफआईआर दर्ज हुई. वहींमामले की जांच जारी है.

होर्डिंग हादसे का Video आया सामने

इसी बीच एक वीडियो सामने आया, जिसने लोगों को चौंका रख दिया. दरअसल, मुंबई के ही घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर आंधी-तूफान से बड़ी होर्डिंग गिर गई. उस दौरान पेट्रोल पंप पर डेढ़ सौ के करीब लोग खड़े थे. इनमें से 100 से ज्यादा लोग होर्डिंग के नीचे दब गए. आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पास के पुलिस स्टेशन को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड और उच्चा अधिकारियों को दी. जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई.

अब तक 68 लोगों को बाहर निकाला गया

फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर NDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अब तक NDRF ने 68 लोगों को बाहर निकाल लिया है, जिसमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी 50 लोगों के होर्डिंग के नीचे फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. सभी घायलों को पास के राजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. हालांकि बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

मुंबई नगर निगम ने बताया कि पेट्रोल पंप काफी बड़ा था. इसी के बगल में विज्ञापन का होर्डिंग लगा हुआ था. होर्डिंग का ढांचा लोहे और स्टील से बनाया गया था. गिरने के बाद भारी मात्रा में लोहे और स्टील की रॉड भी गिर गई. पेट्रोल पंप होने के कारण इन्हें गैस कटर से काटा नहीं जा सकता था, क्योंकि आग लगने का खतरा था. घटनास्थल पर बड़ी-बड़ी क्रेनें मौजूद हैं, जिनके माध्यम से लोहे और स्टील की रॉड को हटाया जा रहा है.

BMC के राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

मुंबई नगर निगम ने बताया कि घटनास्थल पर 18 से 20 एंबुलेंस मौजूद हैं. राजापुर में स्थित राजावाड़ी अस्पताल में अब तक 68 लोगों को भर्ती कराया जा चुका है, जिसमें से 8 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मुंबई नगर निगम के आयुक्त बचाव कार्य कक्ष से नजर रख रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस घनटास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया.

सीएम शिंद ने कहा कि घाटकोपर हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होगा. हमारी टीम जल्द ही अन्य फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल लेगी. वहीं हादसे में गंभीरता दिखाते हुए BMC ने केस दर्ज कराया है. रेलवे और होर्डिंग लगाने वाली प्राइवेट कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

कैसे हुआ होर्डिंग हादसा?

बताया जा रहा है कि जब तेज-आंधी तूफान आया तो सड़क पर से जा रहे राहगीर भागकर पेट्रोल पंप पर आ गए. देखते ही देखते करीब 100 लोगों की भीड़ जमा हो गई. चूंकी पेट्रोल पंप काफी बड़ा था तो लोग इसकी छत के नीचे खड़े होकर मौसम साफ होने का इंतजार करने लगे. वहीं पेट्रोल पंप पर कई गाड़ियां पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए आई थीं. इससे भीड़ और बढ़ गई. कुछ देर बार अचानक एक बड़ा सा होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गया. चूंकि होर्डिंग सीधे पेट्रोल पंप की छत पर गिरा तो छत के नीचे खड़े लोग उसी में दब गए.

मेट्रो-लोकल ट्रेनें प्रभावित, उड़ानों पर भी असर

मुंबई में आंधी के साथ बेमौसम बारिश के चलते यातायात पर भी बुरा असर पड़ा. मेट्रो और लोकल ट्रेनों की रफ्तार थम गई. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट पर उड़ानें भी एक घंटे के लिए निलंबित कर दी गईं. मुंबई एयरपोर्ट के संचालक ने कहा कि कम से कम 15 फ्लाइटें डायवर्ट की गई हैं. नई उड़ानें भी एक घंटे देरी से रनवे से टेकऑफ करेंगी.

मुंबई के मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और पालघर में बिजली गिरने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. IMD के एक अधिकारी ने बताया कि, “अगले तीन-चार घंटों में मुंबई में अलग-अलग स्थानों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है.” इसके अलावा कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. दादर, कुर्ला, माहिम, घाटकोपर, मुलुंड और विक्रोली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जबकि दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई.