Mumbai North Lok Sabha Seat: बीजेपी के राम नाइक बने थे पांच बार सांसद, फिल्म अभिनेता गोविंदा ने रोका था विजयी रथ

Mumbai North Lok Sabha Seat: बीजेपी के राम नाइक बने थे पांच बार सांसद, फिल्म अभिनेता गोविंदा ने रोका था विजयी रथ

महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट राज्य की महत्तवपूर्ण सीटों में से एक है. यहां पहला आम चुनाव साल 1952 में हुआ था. तब यहां से कांग्रेस पार्टी के विट्ठल गांधी और नारायण काजरोलकर दो संसद सदस्य चुने गए थे. 1957 और 1962 में यहां से कांग्रेस के वीके कृष्ण मेनन सांसद बने. 1967 से 1971 तक यह निर्वाचन क्षेत्र समाप्त कर दिया गया था.

महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर लोकसभा सीट कई मायनों में विशेष है. यह राज्य की राजधानी भी है. इस इलाके में प्रसिद्ध एलीफेंटा की गुफाएं मौजूद हैं. वहीं प्राचीन बालकेश्वर मंदिर भी इसी लोकसभा इलाके में आता है. मुंबई सेंट्रल, चर्चगेट रेलवे स्टेशन, मरीन लाइंस और चरनी रोड भी इसी लोकसभा का हिस्सा हैं. मुंबई उत्तर लोकसभा इतिहास को समेटे हुए है.

इस लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभाएं आती हैं. इनमें बोरीवली, दहीसार, मगथाने, कांदीवली पूर्व, चरकोप, और मलाड़ पश्चिम शामिल हैं. यह सीट मुंबई उपनगर जिले में आती है. मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कांदिवली इलाका काफी महत्त्वपूर्ण है. उसके निकट मिले प्राचीन अवशेष पाषाण युग की निशानियों को दर्शाते हैं. क्षेत्र से मिली कलाकृतियों में प्रागैतिहासिक बर्तन और उपकरण दिखाई देते हैं, जिससे पता चलता है कि क्षेत्र का इतिहास कितना समृद्ध रहा है.

पाषाण काल से बसा है इलाका

यह इलाका पाषाण काल से बसा हुआ है. कांदिवली को पहले खंडोले के नाम से जाना जाता था. पुर्तगालियों ने इसका नाम बदलकर कोंडोलिम रख दिया था. तीसरी शताब्दी में इस इलाके में मौर्य साम्राज्य का कब्जा रहा. कांदिवली में महिंद्रा एंड महिंद्रा की यूनिट लगी है. यहां कई ओद्यौगिक जगहें भी हैं. मशहूर लोखनवाला टाउनशिप भी इसी लोकसभा क्षेत्र में आती है.

मछुआरों का है सबसे पुराना इलाका

मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र में आने वाला चारकोप इलाका मछुआरों का सबसे पुराना इलाका माना जाता है. कोली लोग या मछुआरे चारकोप के मूल निवासी माने जाते हैं. इनकी उपस्थिति अंग्रेजों या पुर्तगालियों से पहले से है. इस इलाके में एक औद्योगिक क्षेत्र भी है जिसमें एसोसिएटेड कैप्सूल प्राइवेट लिमिटेड , आईपीसीए लेबोरेटरीज , भुज अड्डा और कई अन्य प्रमुख उद्योग शामिल हैं.

भगवान हनुमान मंदिरों से है पहचान

मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र में आने वाला मलाड पश्चिम धार्मिक नजरिये से काफी महत्त्वपूर्ण है. यह इलाका भगवान हनुमान मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां का मालवणी गांव में स्थित भगवान हनुमान मंदिर एक सदी से भी अधिक पुराना है. मालवणी गांव अपने भव्य हनुमान जयंती उत्सव और विभिन्न भगवान हनुमान मंदिरों के लिए जाना जाता है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

मोदी लहर में भाजपा ने किया कब्जा

बात करें यहां की राजनैतिक इतिहास की तो वर्तमान में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के गोपाल शेट्टी काबिज हैं. यह लगातार दूसरी बार इसी सीट से सांसद चुने गए हैं. 2014 में मोदी लहर में गोपाल शेट्टी ने 4,46,582 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इन्हें 6,64,004 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के संजय निरुपम रहे थे. संजय को 2,17,422 वोट ही मिल पाए थे. गोपाल शेट्टी 2019 में भी अपनी जीत को दोहराने में सफल रहे. इस बार वह 4,65,247 वोटों से विजयी रहे. उन्हें 706,678 वोट हासिल हुए. इनके सामने कांग्रेस पार्टी से फिल्म अभिनेत्री उर्मीला मातोंडकर चुनाव लड़ी. उर्मिला को 2,41,431 मत ही मिल सके. इस बार बीजेपी ने गोपाल शेट्टी की जगह पीयूष गोयल को टिकट दिया है.

फिल्म अभिनेता गोविंदा ने हराया था राम नाइक को

साल 2009 में यहां से कांग्रेस के संजय निरुपम जीते थे. साल 2004 में इस सीट से फिल्म अभिनेता गोविंदा ने काग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ कर पांच बार सांसद रहे राम नाइक को हराया था. गोविंदा ने राम नाइक को 48,271 वोटों से शिकस्त दी थी. गोविंदा को 5 लाख 59 हजार 763 वोट मिले थे. वहीं, राम नाइक को 5 लाख 11 हजार 492 मत हासिल हुए थे. इससे पहले राम नाइक यहां से भारतीय जनता पार्टी के परचम को बुलंद करे रहे. वह इस सीट से बीजेपी के टिकट से पांच बार सांसद चुने गए.

वह साल 1989, 1991, 1996, 1998 और 1999 में लगातर पांच बार चुनाव जीते थे. इनसे पहले 1984 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के अनूपचंद शाह जीते थे. इनसे पहले जनता पार्टी इस सीट पर 2 बार काबिज रही. जनता पार्टी के रवीन्द्र वर्मा ने 1980 और मृणाल गोर ने 1977 में जीत हासिल की थी.