मुंबई के मालवानी में 15 फीट गहरे सीवर में तीन लोग गिरे, दो की मौत

मुंबई के मालवानी में 15 फीट गहरे सीवर में तीन लोग गिरे, दो की मौत

उन्होंने कहा कि तीन लोग एक भूमिगत सीवर के चैंबर में गिर गये. यह सीवर एक सार्वजनिक शौचालय से 15 फुट नीचे है और इस शौचालय का संचालन एक ठेकेदार के हाथों में है. तीनों को राहगीरों ने बाहर निकाला और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया.

मुंबई के मालवानी इलाके में एक पब्लिक टॉयलेट के 15 फीट गहरे चैंबर में तीन लोग गिर गए. इस हादसे में एक की मौत और दो लोग घायल हो गए. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक इसकी देखरेख प्राइवेट ठेकेदार करते थे. ऐसे में इस मामले में जांच की जा रही है कि चेंबर में गिरने के पीछे पीड़ित या ठेकेदार की लापरवाही है.

मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड में गुरुवार को 15 फुट गहरे भूमिगत सीवर के एक चैंबर में गिरकर एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य की स्थिति नाजुक है. एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंबुजावादी में अब्दुल हमीद रोड पर मालवानी गेट नंबर आठ पर शाम साढ़े पांच बजे यह घटना घटी.

ठेकेदार के हाथों में देखरेख

उन्होंने कहा कि तीन लोग एक भूमिगत सीवर के चैंबर में गिर गये. यह सीवर एक सार्वजनिक शौचालय से 15 फुट नीचे है और इस शौचालय का संचालन एक ठेकेदार के हाथों में है. तीनों को राहगीरों ने बाहर निकाला और उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उन्होंने कहा कि जान गंवाने वालों की पहचान सूरज केवट और विकास केवट (20) के रूप में हुई है जबकि रामलगन केवट (45) की स्थिति गंभीर है. मालवानी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी आधव ने कहा कि तीनों श्रमिक थे जिन्हें नाले की सफाई के लिए ठेके पर रखा गया था. हमने प्राथमिक सूचना के आधार पर दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.