सैफ अली खान के घर के करीब मुंबई पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, इस्लाम के खुल रहे राज

सैफ अली खान के घर के करीब मुंबई पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, इस्लाम के खुल रहे राज

सैफ पर हमले के छठवें दिन मंगलवार को सैफ अली को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रोहिल्ला फकीर को गिरफ्तार किया गया है.

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले का क्राइम सीन को करने के लिए मुंबई पुलिस आरोपित शरीफुल इस्लाम शहजाद के साथ सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई. जानकारी के मुताबिक बांद्रा पुलिस आरोपी को सैफ के घर लेकर नहीं गई थी, बल्कि वहां से कुछ ही दूरी पर भारती विला नामक इमारत में ले गई थी. यहां करीब 4 से 5 मिनट रुकने के बाद वापस आरोपी को लेकर पुलिस स्टेशन आ गई.

आरोपी को इस समय बांद्रा पुलिस स्टेशन में रखा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस अभी आरोपी शरीफुल इस्लाम के साथ कुछ और क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है. इसमें दादर, वर्ली, बांद्रा, ठाणे के वो इलाके शामिल हैं, जहां-जहां आरोपी गया था.

सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज

इससे पहले पुलिस आरोपी को लेकर सैफ अली खान के घर भी गई थी. दूसरी ओर हमले के छठवें दिन मंगलवार को सैफ अली को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रोहिल्ला फकीर को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को स्थानीय अदालत ने मोहम्मद शरीफ को पांच दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया था. पुलिस तभी से शरीफुल से पूछताछ कर रही है.

सैफ पर चाकू से हमला

16 जनवरी की रात 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था. हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई और डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ में फंसा चाकू का टुकड़ा सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया था. डॉक्टरों ने पहले कहा था कि सैफ अली खान को हाथ पर दो जगह तथा गर्दन की दाहिनी ओर चोट लगी और उनकी पीठ में लगी चोट गंभीर थी.

न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी

अस्पताल में रहने के दौरान सैफ अली खान को न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी जैसी दो महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा. सैफ अली खान को सर्जरी के बाद 17 जनवरी को आईसीयू से एक विशेष कमरे में ट्रांसफर कर दिया गया था.पुलिस ने रविवार को अभिनेता पर हमले के आरोप में ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया था.

एक्टर की पीठ पर कई बार वार

अधिकारियों के अनुसार, फकीर ने पुलिस को बताया है कि उसने खुद को सैफ अली खान की पकड़ से छुड़ाने के लिए अभिनेता की पीठ पर कई बार वार किया. उन्होंने बताया कि हमले के बाद हमलावर खान के फ्लैट से भाग गया और करीब दो घंटे तक इमारत के बगीचे में छिपा रहा.अधिकारियों ने कहा, आरोपी चोरी के इरादे से बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में दाखिल हुआ था. घर में घुसने के बाद अभिनेता के स्टाफ ने उसे देख लिया और झगड़ा होने लगा. कुछ ही देर में सैफ अली खान वहां आ गए और खतरे को भांपते हुए उन्होंने आरोपी को सामने से कसकर पकड़ लिया.

आरोपी की उंगलियों के निशान

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने खुद को अभिनेता की पकड़ से छुड़ाने के लिए उनकी पीठ में चाकू मारना शुरू कर दिया. अभिनेता के घायल होने से हमलवार उनकी पकड़ से छूटने में कामयाब रहा. अधिकारियों ने कहा कि बाद में सैफ अली खान ने यह सोचकर अपने फ्लैट का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया कि हमलावर अभी भी अंदर है। उन्होंने कहा कि हालांकि, आरोपी उसी रास्ते से भागने में कामयाब रहा, जिससे वह अंदर घुसा था.पुलिस ने कहा था कि अपराध स्थल पर उस जगह आरोपी की उंगलियों के निशान पाए गए, जहां से वह घुसा और जहां से वह बाहर भागा.

पांच दिन की पुलिस हिरासत

अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का मूल निवासी फकीर पांच महीने से अधिक समय से मुंबई में रह रहा था और वह छोटे-मोटे काम करता था तथा एक हाउसकीपिंग एजेंसी से भी जुड़ा हुआ था. मुंबई की एक कोर्ट ने रविवार को आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.अधिकारियों ने कहा कि मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया.

उन्होंने कहा कि 20 अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब 5.30 बजे चार वाहनों में सतगुरु शरण भवन पहुंची और एक घंटे तक परिसर में रही. पुलिस टीम आरोपी के साथ सामने वाले गेट से इमारत में दाखिल हुई और उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन भी ले गई, जहां से उसने दादर के लिए ट्रेन पकड़ी थी. पुलिस उसे एक बगीचे के बाहर भी ले गई, जहां वह हमले के बाद सोया था.