Mumbai Rain: मुंबई में बारिश से हाहाकार, डूबा आधा शहर, लोकल ट्रेनें ठप, 5 लोगों की मौत; 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी
Mumbai Weather Forecast: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मुम्बई ,ठाणे, नवी मुंबई ,वसई विरार पालघर, पिंपरी चिंचवड़, पुणे मीरा भयंदर इन तमाम इलाकों में स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है. रेड अलर्ट अभी भी जारी है ऐसे में भारी बारिश का अनुमान है. लोगो को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.
Red Alert In Mumbai For Heavy Rain: मुंबई में भारी बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. बीती रात हुई बारिश में लोग फंस गए. बारिश उस वक्त हुई जब लोग ऑफिस से घर जा रहे थे लेकिन लोग बारिश के कारण रास्ते में ही फंस गए. वहीं बारिश से यातायात भी प्रभावित हुआ है. लोकल ट्रेनों की स्पीड थम गई. वहीं भारी बारिश और अलर्ट के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. बीती रात बारिश में कुल 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था जिसके चलते आज भी भारी बारिश का अनुमान है.
भारी बारिश और जलजमाव के बाद लोग परेशान हैं. बारिश के कारण लोकल ट्रेन भी सामान्य गति से चल रही है. वेस्टर्न लाइन, मध्य लाइन की लोकल सेवा सामान्य गति से सुचारू रूप से चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार शाम 4 बजे से रात एक बजे तक 100 MM से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश से सबसे ज्यादा पूर्वी मुंबई, मध्य मुंबई और दक्षिण मध्य मुंबई प्रभावित रहा.
आज भी भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मुम्बई ,ठाणे, नवी मुंबई ,वसई विरार पालघर, पिंपरी चिंचवड़, पुणे मीरा भयंदर इन तमाम इलाकों में स्कूल कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है. रेड अलर्ट अभी भी जारी है ऐसे में भारी बारिश का अनुमान है. लोगो को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. मुंबई पुलिस ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें घर के अंदर ही रहें. किसी भी आपात स्थिति और सहायता के लिए डायल 100 पर कॉल करें.
वहीं बीते दिन भारी बारिश और जलजमाव के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखे. दिंडोशी से समता नगर वेस्टर्न हाइवे पर जाम के कारण गाड़ियां रेंगती दिखी. वहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंधेरी सब-वे को बंद कर दिया गया है.
बीएमसी कमिश्नर का निर्देश
बीएमसी कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बीएमसी की पूरी मशीनरी को अलर्ट कर दिया है. साथ ही उन्होंने सभी एडिशनल कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि हर एक कंट्रोल रूप में एक एक्जिक्यूटिव इंजीनियर का किसी स्थिति से निपटने के लिए तैनात किया रखा जाए.