कंस मामा! जमीनी विवाद में भांजे पर छिड़का पेट्रोल, आग लगाकर हो गया फरार

बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद को लेकर एक मामा अपने ही भांजे की जान का दुश्मन बन गया. उसने अपने भांजे के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इससे भांजा बुरी तरह से आग में झुलस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामा की तलाश में पुलिस जुट गई है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन के लालच में एक मामा हैवान बन गया. उसने अपने भांजे को जान से मारने की कोशिश की. मामा ने पहले भांजे पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग लगा दी और फिर खुद फरार हो गया. जहां घायल युवक को एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना अहियापुर थाना इलाके के बैरिया फील्ड से सामने आई है. जहां आसपास के लोगों ने युवक की जान बचाई.
पुलिस ने आरोपी मामा की तलाश शुरू कर दी है. घायल भांजे का नाम दीपक कुमार है, जो एसी मैकेनिक है. उसकी हालत बेहद खराब है. जानकारी के मुताबिक बैरिया फील्ड के पास एक जमीन है, जिसमें युवक की मां का भी हिस्सा है. इस जमीन को दीपक का मामा अपने कब्जे में लेना चाहता है. पीड़ित भांजा जमीन देखने गया था. तभी उसकी मामा से कहासुनी हो गई.
पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
इसी दौरान दीपक के मामा चंदन कुमार और पंकज कुमार वहां पहुंच गए और उसे धक्का देकर जमीन से हटाने लगे. लोगों ने बताया कि दीपक उनके कहने पर हटने को तैयार नहीं हुआ तो आरोपी ने दीपक के ऊपर बोतल से पेट्रोल छिड़का और माचिस की तिली जलाकर उसके ऊपर फेंक दी. पीड़ित के पिता ने बताया कि एक मामा ने दीपक के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई, जबकि दूसरा मामा वीडियो बना रहा था, जहां परिवार ने दौड़कर दीपक को बचाकर और आग बुझाई.
पीड़ित का बयान दर्ज किया जाएगा
इसके बाद दीपक को इलाज के लिए आनन फानन में बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. इस मामले में अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पहले भी विवाद को लेकर पुलिस को सूचना दी गई थी. अब पीड़ित का बयान दर्ज किया जाएगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दीपक का इलाज जारी है, जो आग में बुरी तरह से झुलस गया था. वहीं मामा तलाश की जा रही है.