ससुर को कार से कुचलवाने वाली बहू निकली क्लास वन ऑफिसर, आखिर क्यों बन बैठी कातिल?

ससुर को कार से कुचलवाने वाली बहू निकली क्लास वन ऑफिसर, आखिर क्यों बन बैठी कातिल?

महाराष्ट्र के नागपुर में एक क्लास वन महिला अफसर ने सुपारी देकर अपने ससुर की हत्या करा दी है. आरोपी महिला ने यह वारदात ससुर की 300 करोड़ की संपत्ति को हथियाने के लिए अंजाम दिया है. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला, उसके भाई, ड्राइवर, महिला सहायक समेत 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.

महाराष्ट्र के नागपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक क्लास वन अफसर महिला ने संपत्ति हथियाने के लिए अपने ही ससुर की हत्या करा दी है. इसके लिए अफसर बहू ने हत्यारों को सुपारी दी थी. कहा था कि इस वारदात को ऐसे अंजाम दिया जाए कि यह हत्या के बजाय हादसा लगे. इस वारदात को अंजाम देने में शातिर काफी हद तक कामयाब भी हो गई थी, लेकिन पुलिस को शक हो गया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पूरा मामला एक दम साफ हो गया.

अब इस मामले में नागपुर पुलिस ने आरोपी बहू समेत छह लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामला नागपुर के मानेवाड़ा कॉम्पलेक्स का है. यहां रहने वाले पुरुषोत्तम पुट्टेवार की पिछले दिनों सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. इसी क्रम में पुलिस को घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिल गया. इसमें साफ नजर आ रहा था कि कार सवार दो लोगों ने सड़क किनारे चल रहे पुरुषोत्तम पुट्टेवार को कुचला है.

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए हत्यारोपी

इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार सवार आरोपियों की पहचान कर दबोच लिया. इन आरोपियों ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती किया तो आरोपियों ने हैरतंगेज खुलासे किए. बताया कि इस वारदात के लिए मृतक की बहू ने सुपारी दी थी. यहां तक कि खुद पौने दो लाख रुपये में एक सेकेंड हैंड कार खरीद कर उन्हें दिया था. उन्हें कहा था कि इस वारदात को इस तरह से अंजाम दिया जाना चाहिए कि पूरा मामला एक हादसा लगे.

गढ़ चिरौली में प्लानिंग अफसर है बहू

इस खुलासे के बाद पुलिस ने मृतक की बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने बताया कि वह क्लास वन अफसर है और फिलहाल गढ़ चिरौली जिले के प्लानिंग विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही है. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस वारदात के लिए उसने अपने भाई प्रशांत के साथ मिलकर योजना बनाई और फिर अपनी महिला सहायक और ड्राइवर की मदद से हत्यारोपियों को हॉयर किया और उन्हें सेकेंड हैंड कार खरीद कर दी.

दो पहले भी कर चुकी है हत्या की कोशिश

उन्हें पहले ही समझा दिया था कि उसके ससुर की हत्या कार से कुचल कर करना है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला अफसर ने बताया कि वह अपने ससुर की हत्या के लिए दो पहले ही कर चुकी है. हालांकि उस समय सफलता नहीं मिली थी. ऐसे में इस बार पूरी तैयारी के साथ इस वारदात की रूपरेखा खींची थी. नागपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला की नजर अर्चना पुट्टेवार के रूप में हुई है.

300 करोड़ की संपत्ति हथियाने के लिए वारदात

वह खुद क्लासवन अफसर है और लाखों रुपये हर महीने कमाती है. बावजूद इसके उसकी नजर ससुर की 300 करोड़ की संपत्ति पर थी. उसके ससुर यह संपत्ति उसे नहीं देना चाहते थे. इसलिए आरोपी महिला ने उनकी हत्याकर वारिसाना के जरिए इस संपत्ति को हथियाने की कोशिश की थी. नागपुर पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल के मुताबिक इस हाईप्रोफाइल मामले का खुलासा कर दिया गया है. अब मामले में आगे की जांच नागपुर क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. जल्द ही इस मामले में कुछ अन्य आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा.