BHU PG Admission 2024: पहली कट ऑफ लिस्ट जारी, यहां चेक करें एडमिशन का शेड्यूल

BHU PG Admission 2024: पहली कट ऑफ लिस्ट जारी, यहां चेक करें एडमिशन का शेड्यूल

BHU PG Admission 2024: बीएचयू ने पीजी दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. बीएचयू में कुल 8500 पीजी की सीटों पर एडमिशन होना है. एडमिशन के लिए करीब 50 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने पीजी पाठ्यक्रों में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट बीएचयू के समर्थ पोर्टल से से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार विश्वविद्यालय में पीजी की कुल 8500 सीटों पर एडमिशन होना है, जिसकें कैंपस में 500 सीटें बाकी अन्य बीएचयू से जुड़े कॉलेजों में है.

विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए करीब 50,000 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 जून थी. विश्वविद्यालय ने लोकसभा चुनाव के कारण आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी थी.

इसका रखें ध्यान

आधिकारिक सूचना के अनुसार आवेदकों को 48 घंटे यानी 13 जून को सुबह 11:59 बजे तक आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा. वहीं सीट स्वीकार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट 14 जून को सुबह 11:59 बजे तक है. वेरिफिकेशन के बाद कैंडिडेट को 15 जून को दोपहर 12 बजे से पहले तक फीस जमा करनी होगी.

जनरल कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपए है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए शुल्क 150 रुपए है. अभ्यर्थी एडमिशन संबंधी अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

इन डाक्यूमेंट के बिना नहीं होगा एडमिशन

  • कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • CUET PG 2024 स्कोरकार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • पिछले संस्थान से माइग्रेशन प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

कब हुई थी सीयूईटी पीजी परीक्षा?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से देश भर में सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च तक पेन पेपर मोड में किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की 5 अप्रैल को जारी की गई थी और इस पर 7 अप्रैल तक आपत्ति स्वीकार की गई थी. परीक्षा की फाइनल आंसर-की 12 अप्रैल को जारी गई थी. वहीं नतीजे 13 अप्रैल को घोषित किए गए थे.

ये भी पढ़ें – NEET को खत्म करने की सिफारिश, जानें पूरी डिटेल