Nagpur Violence LIVE: नागपुर में हिंसा के बाद धारा 163 लागू, हिरासत में लगभग 50 लोग, सीएम ने की शांति की अपील

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिटनिश पार्क से शुक्रवारी तालाब रोड बेल्ट हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां दंगाइयों ने कुछ चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों के घरों पर भी पत्थर फेंके गए. नागपुर हिंसा से जुड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...
LIVE NEWS & UPDATES
-
मुख्यमंत्री फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की शांति की अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिंसा के मद्देनजर शांति और सद्भाव की अपील की है. पुलिस के अनुसार, यह उपद्रव दोपहर बाद शुरू हुआ जब बजरंग दल के सदस्यों ने महल इलाके में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया.
-
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दागे आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज
पुलिस ने आरएसएस मुख्यालय वाले महल में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. तलाशी अभियान के दौरान डीसीपी निकेतन कदम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
-
पुलिस हिरासत में अब तक 40 से 50 लोग, धारा 163 लागू
नागपुर पुलिस ने प्रोहिबिट्री ऑर्डर इश्यू. साथ ही पुलिस ने अब तक 40 से 50 लोगों को हिरासत में लिया है. सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर जिन लोगों ने हिंसा को अंजाम दिया उनकी धर पकड़ पुलिस कर रही है. एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी पुलिस ने शुरू कर दी है. साथ ही क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई है.
महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब की कब्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद दो गुटों के बीच टकराव हो गया. जिसके बाद नागपुर के महल इलाके में दोनों ओर से पथराव हुआ. वाहनों में आग लगा दी गई. जिसके बाद हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया. जानकारी के मुताबिक पथराव में पुलिसकर्मी समेत चार लोग घायल हो गए है. वहीं केंद्रीय मंत्री और सांसद नितिन गडकरी और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति की अपील की है. सीएम फडणवीस पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. नागपुर हिंसा से जुड़ी सभी खबरों से अपडेट रहने के लिए पेज पर बने रहिए
Published On - Mar 17,2025 11:57 PM