नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए बुक किए रूम, भेजे 26500 रुपये… कैंची धाम से गायब था होटल
नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम में होटल के रूम ऑनलाइन बुक करना एक डॉक्टर को महंगा पड़ गया. उन्होंने दो रूम बुक करने के लिए 26500 रुपये का भुगतान किया. बाद में उन्हें मालूम हुआ कि बुक किए रूम वाला होटल उस जगह है ही नहीं.
दिल्ली-एनसीआर के एक डॉक्टर से ऑनलाइन ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. उन्होंने नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए नैनीताल के कैंची धाम में होटल के दो रूम बुक किए. उन्होंने इसके लिए 26500 रुपये का पेमेंट किया. लेकिन वह उस वक्त हैरान रह गए जब मालूम हुआ कि जिस होटल में रूम बुक किए हैं वह अस्तित्व में ही नहीं है. डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. मामले की जांच की जा रही है.
ठगी का मामला एलांटिस हेल्थकेयर के चेयरमैन डॉ. मन्नन गुप्ता के साथ हुआ. उन्होंने होटल में दो करें बुक किए थे. इसके लिए उन्होंने दो बार में 26500 रुपये का भुगतान किया था. लेकिन जब उन्हें ठगी होने की जानकारी हुई तो उसकी शिकायत पुलिस से की. डॉक्टर मन्नन अपने परिजनों के साथ नैनीताल स्थित कैंची धाम के लिए जा रहे थे.
ऑनलाइन सर्च में मिला होटल
डॉ. मन्नन गुप्ता के अनुसार, उन्होंने नई साल पर घूमने का प्लान बनाया था. इसके लिए एक फरवरी को नैनीताल जिले में कैंची धाम जाकर बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए तैयारी की थी. वहां ठहरने के लिए उन्होंने होटल सर्च किए. उन्हें वहां दो दिन ठहरना था. साथ में परिवारवाले भी थे. इसके लिए उन्हें होटल में दी रूम की जरूरत थी. ऑनलाइन सर्च में उन्हें एक होटल मिला. उसपर दर्ज मोबाइल नंबर पर बात की गई. उन्हें बताया गया कि होटल कैंची धाम परिसर में ही है.
किया 26500 रुपये का भुगतान
डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने होटल के दो रूम बुक किए, इसके लिए उन्होंने पहले 13,050 रुपये का भुगतान NEFT ट्रांजेक्शन के जरिए किया. होटल के कथित कर्मचारी ने उन्हें बताया कि पेमंट उनके पास नहीं आया है. उन्होंने NEFT ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट भी भेजा. होटल कर्मचारी ने यूपीआई के जरिए पैसे का भुगतान करने की मांग की और कहा कि वह एनईएफटी के जरिए भुगतान किए गए पैसे वापस कर देगा. डॉक्टर ने बाद में यूपीआई के जरिए दूसरी बार 13,450 रुपए का भुगतान कर दिया.
कैंची धाम में होटल था गायब
पैसा ट्रांसफर करने के बाद जब डॉक्टर मन्नान ने कर्मचारी से संपर्क करना चाहा तो उसके मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिले. बाद में उन्हें खुद को ठग जाने का अहसास हुआ. उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि जिस होटल में रूम बुक किए हैं, उस नाम से कोई होटल वहां है ही नहीं. उन्होंने इसकी शिकायत साइबर पोर्टल दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.