कोई 9-9 बच्चे पैदा करता है… RJD के परिवारवाद पर सीएम नीतीश का हमला

कोई 9-9 बच्चे पैदा करता है… RJD के परिवारवाद पर सीएम नीतीश का हमला

बिहार के रुपौली में विधानसभा के उप चुनाव होने हैं, इस दौरान नीतीश कुमार रुपौली में सभा को संबोधित करने पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए बगैर नाम लिए लालू परिवार और तेजस्वी पर हमला बोला. सीएम ने कहा इतने बच्चे कोई पैदा करता है? परिवार में ही उलझे रहते हैं.

बिहार की एकमात्र सीट रुपौली में विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं. 10 जुलाई को वोटिंग की जाएगी. दरअसल, यहां से बीमा भारती विधायक थी लेकिन उन्होंने जनता दल यूनाइटेड पार्टी का साथ छोड़ कर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ज्वाइन कर ली और पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन पप्पू यादव से हार गई. जिसके बाद अब रुपौली में फिर से चुनाव हो रहे हैं.

जिसके चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने उम्मीदवार कलाधर मंडल के लिए वोट मांगने रुपौली पहुंचे. रुपौली के स्कूल के मैदान में उन्होंने सभा को संबोधित किया. वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पर परिवारवाद को लेकर खूब हमला बोला. साथ ही राजद ने बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है उन पर भी सीएम नीतीश कुमार ने निशाना साधा.

नीतीश कुमार ने राजद पर किया हमला

चुनावी सभा के दौरान राजद की रुपौली से उम्मीदवार बीमा भारती पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बोलना तक नहीं आता था, मंत्री बनाई गई थी. 3 बार मेरी ही पार्टी से विधायक रही, मंत्री बनाने की जिद की, किसी और को मौका दिया, तो सांसद बनने चली गई. परिणाम आया तो, क्या हुआ, तीसरे नंबर पर आई. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए बगैर नाम लिए लालू परिवार और तेजस्वी पर हमला बोला. सीएम ने कहा कोई 9-9 बच्चे पैदा करता है..? परिवार में ही उलझे रहते हैं. क्या कभी मैंने परिवार को आगे बढ़ाया.

ये भी पढ़ें