हाथरस हादसे पर राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, क्या मांग की?

हाथरस हादसे पर राहुल गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, क्या मांग की?

राहुल गांधी ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. राहुल गांधी ने 2 पन्नों के लंबे पत्र में सीएम योगी से मुआवजे की राशि को बढ़ाने की मांग की. उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार ने जो मुआवजे की राशि तय की है वो काफी अपर्याप्त है. मुआवजे की राशि को बढ़ाना चाहिए और इसको जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को देना चाहिए.

उत्तरप्रदेश के हाथरस में 2 जुलाई को एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. सत्संग के दौरान मची इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पूरे देश में इस घटना को लेकर हंगामा मच गया और शोक की लहर दौड़ गई. इस मामले ने अब सियासी रुख ले लिया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम को पत्र लिखा.

राहुल गांधी ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा. राहुल गांधी ने 2 पन्नों के लंबे पत्र में सीएम योगी से मुआवजे की राशि को बढ़ाने की मांग की. उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार ने जो मुआवजे की राशि तय की है वो काफी अपर्याप्त है. मुआवजे की राशि को बढ़ाना चाहिए और इसको जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को देना चाहिए. साथ ही उन्होंने लिखा कि घायलों का जल्द से जल्द उचित इलाज कराया जाना चाहिए और उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए.

राहुल गांधी ने हाथरस का किया दौरा

राहुल गांधी ने पत्र में यह भी कहा कि लोगों को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस का दौरा किया था और पीड़ितों से मुलाकात की. अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पत्र में कहा हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर मेरे पास कहने को कोई शब्द नहीं थे.

भोले बाबा के खिलाफ मामला दर्ज

2 जुलाई को हाथरस में हुए इस हादसे के बाद अब तक मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद आज यानी 7 जुलाई को हाथरस भगदड़ मामले में भोले बाबा, जिनका मूल नाम सूरज पाल सिंह है, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. भोले बाबा के खिलाफ मामला पटना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर किया गया है.