‘निकाह करो, नहीं तो उठा ले जाऊंगा’… कर्नल की बेटी को कश्मीर के व्यापारी ने धमकाया, कहा- धर्मांतरण करो

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला ने एक कश्मीरी कारोबारी पर धार्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसको जेल भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला ने एक कश्मीरी कारोबारी पर धार्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. यहीं नहीं महिला ने कश्मीरी कारोबारी पर छेड़छाड़ और अभद्रता करने का भी आरोप लगया है. महिला नोएडा सेक्टर-7 में रहती है. महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पिता सेना में कर्नल थे. साल 1971 में उन्होंने देश के लिए जंग लड़ी.
पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पिता को सेवा पदक भी मिला. साल 1994 में ड्यूटी के दौरान पिता का निधन हो गया. महिला ने बताया कि पिता के निधन के बाद उन्होंने नोएडा के सेक्टर-7 में मोमबत्ती का बिजनेस शुरू किया. सेक्टर-7 में ही उनकी फैक्ट्री है. बिजनेस को लेकर बीते 28 मार्च को जम्मू-कश्मीर के चांदपोरा हरवन के रहने वाले कारोबारी अमीन कोलू से उनका संपर्क हुआ.
पीड़ता से आरोपी ने किया ये दावा
पीड़ता ने बताया कि आरोपी कारोबारी ने दावा किया कि वो सऊदी अरब अमीरात में कई कारोबारियों को जानता है, जिसने वो उनकी डील करा सकता है. फिर उसने 23 अप्रैल को फैक्ट्री का दौरा करने और अवाश्यक सैंपल लेने और मीटिंग करने के लिए फैक्ट्री बुलाया, लेकिन कोई मीटिंग नहीं हुई. इसके बाद वो जाने लगीं तो आरोपी ने उनको पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा.
महिला को आरोपी ने कहे आपत्तिजनक शब्द
महिला ने बताया कि जब उन्होंने उसका विरोध किया तो आरोपी उनको आपत्तिजनक शब्द कहने लगा. इसके बाद उन्होंने उसे धक्का दिया और अपने घर चली गईं. महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद से वो फोन और मैसेज से उन पर फैक्ट्री आने का दबाव बना रहा है. यही नहीं धार्मांतरण कर निकाह नहीं करने पर कश्मीर उठा ले जाने की धमकी दे रहा है. डर के मारे वो अपनी फैक्ट्री भी जा पा रही हैं.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं इस पूरे मामले में नोएडा के डीएसपी रामबदन सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Video: ये क्या बोल गए यूपी के मंत्री अनिल राजभर? पहलगाम को बताया पुलवामा अटैक, खूब हो रही फजीहत