चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने जब्त किया हथियारों का जखीरा, 2 आरोपी भी गिरफ्तार

चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने जब्त किया हथियारों का जखीरा, 2 आरोपी भी गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए अवैध हथियारों की तस्करी उत्तर प्रदेश समेत देश के बाकी राज्यों में की जाती थी. चुनाव से पहले इतनी बड़ी मात्रा में हथियार जब्त करना, नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी है.

लोकसभा चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा जब्त किया है. पिछले 15 दिनों में पुलिस ने तीन अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 56 अवैध हथियार जब्त किए गए और कुल 9 अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. रविवार को नोएडा सेक्टर-24 के थाने की पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

लोकसभा के चुनाव की घोषणा बाद नोएडा सेंट्रल जोन और ग्रेटर नोएडा जोन की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दोनों ही जोन के अलग-अलग थाने की इलाकों की पुलिस ने तीन अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया है. पुलिस की कार्रवाई में 41 हथियारों के साथ 7 हथियार तस्कर गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

315 और 12 बोर के 7 तमंचे बरामद

रविवार को पुलिस ने जगत सिंह को नोएडा सेक्टर 11 की मदर डेयरी के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 315 और 12 बोर के 7 तमंचे, कारतूस और स्कूटी बरामद की गई है. जगत सिंह से पूछताछ के बाद राहुल को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 315 और 12 बोर के 8 तमंचे कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

होती थी अवैध हथियारों की तस्करी

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा के मुताबिक, दोनों शातिर किस्म के अन्तर्राजीय अवैध हथियारों के तस्कर हैं, जो कि अलग-अलग जिलों और राज्यों में अवैध हथियारो की तस्करी करते थे. 315 बोर के तमंचों को ग्राहको को 7000 से 7500 रुपये की कीमत पर बेचते थे. 12 बोर के तमंचों को 5000 से 5500 रुपये की कीमत पर बेचते थे. इन दोनों पर दिल्ली में 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.

26 अप्रैल को नोएडा में होनी है वोटिंग

बता दें कि दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में पुलिस प्रशासन बहुत सतर्क है. गौतमबुद्ध नगर की पुलिस संदिग्ध वाहनों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.