आंखों में जलन-सांस लेने में दिक्कत… कूड़े के पहाड़ में लगी आग से दिल्लीवासी परेशान
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के डपिंग यार्ड में रविवार को आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर हैं. कूड़े के ढेर में आग लगने के कारण आसमान में काला धुआं छा गया और आसपास के लोगों की आखें जल रही हैं और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बने कूड़े के डंपिंग यार्ड में रविवार को भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच हुईं हैं. रविवार शाम पांच बजे से कूड़े के ढेर में आग लगातार धधक रही है. आसपास की कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय लोगों को आग से निकले धुएं के कारण आंखो में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
आसपास के लोगों का कहना है की कूड़े के ढेर से आने वाले बदबू के कारण पहले ही जीना बेहाल है. कूड़े के ढेर में बार-बार आग लगने से बीमारियां हो रही हैं. इससे भी वह काफी परेशान हैं. आसमान में काला धुआं छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें
किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कहा कि कूड़े के ढेर में आग लगने की सूचना रविवार शाम 5 बजकर 25 मिनट पर मिली थी. सूचना मिलते ही दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. कूड़े के ढेर में आग बढ़ती देख 2 अन्य गाड़ियों को भेजा गया है, फिलहाल आग बुझाने का प्रयास जारी हैं. आग के धुएं से आसपास के लोगों को घुटन हो रही है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
निर्माणाधीन केंद्रीय सचिवालय की बिल्डिंग में लगी आग
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में रविवार शाम को निर्माणाधीन केंद्रीय सचिवालय की बिल्डिंग में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम तुंरत मौके पर पहुंच गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
#WATCH | Delhi: Fire breaks out in an under-construction building near the Central Secretariat. Fire tenders present on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/E9Q3hbC3Bg
— ANI (@ANI) April 21, 2024
मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेट की टीम ने कहा कि 6 अग्निशमन वाहनों को आग बुझाने के लिए भेजा गया. यहां आकर पता चला कि यह आग बिल्डिंग के पास मौजूद कचरे में लगी है. आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है. अब किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.