ओम प्रकाश राजभर फिर से सुभासपा अध्यक्ष बने, पार्टी ने नए चुनाव चिह्न का किया ऐलान

ओम प्रकाश राजभर फिर से सुभासपा अध्यक्ष बने, पार्टी ने नए चुनाव चिह्न का किया ऐलान

पार्टी के नेता राम ललित चौधरी को सुभासपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सालिक यादव को राष्ट्रीय संगठन मंत्री और प्रेमचंद कश्यप को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुनाव गया है. अरुण राजभर ने बताया कि पार्टी अपने नए चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग से मांग करेगी. वहीं, पीयूष मिश्रा को चौधी बार राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश में ओम प्रकाश राजभर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का एक बार फिर से अध्यक्ष चुना गया है. ओम प्रकाश राजभर फिलहाल एनडीए के साथ हैं और यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. राजभर को फिर से पार्टी का नेता बनाए जाने के साथ-साथ सुभासपा ने अपना चुनाव चिह्न बदल दिया है. लखनऊ में हुई पार्टी की राष्ट्रीय बैठक में ‘छड़ी’ के बजाय ‘चाबी’ को पार्टी का चुनाव चिह्न बनाने का फैसला लिया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि बैठक में ओमप्रकाश राजभर को एक बार फिर से पार्टी का नेता चुना गया है. वहीं, डॉक्टर अरविंद राजभर को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और कोषाध्यक्ष बनाया गया है. अरविंद राजभर ओमप्रकाश राजभर के बेटे हैं. इसके अलावा पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ 25 जिला अध्यक्षों और विभिन्न मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की घोषणा भी की है.

बिहार चुनाव में मजबूती से उतरने का ऐलान

वहीं, पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने का ऐलान भी किया. उन्होंने अभी से पार्टी के नेताओं को जिला पंचायत और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने और पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुभासपा गरीबों, वंचितों, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और पीड़ितों की पार्टी है इसलिए पार्टी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएं.

पिछली सरकारों पर बोला हमला

पार्टी का फिर से अध्यक्ष बनने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि सरकार में हुए उन्हें शोषित, वंचित, पिछड़ा, दलित, अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों की याद क्यों नहीं आई? जब सरकार में थे तब उनको जातिगत जनगणना, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने की याद क्यों नहीं आई?

पीयूष मिश्रा बने सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता

पार्टी ने पीयूष मिश्रा को फिर से यानी चौथी बार राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. इसके साथ-साथ उन्हें अयोध्या मंडल का प्रभारी भी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव के समय से ही पार्टी का अयोध्या मंडल में फोकस बढ़ रहा है, ऐसे में पीयूष मिश्रा को अयोध्या मंडल की कमान देकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का प्रयास कर रही है.